अंबादास ने कहा, "यदि उद्धव ठाकरे का नाम पहले ही तय कर दिया जाता तो परिणाम अलग होते. शिवसेना संगठन के सामान्य शिवसैनिक भी अपनी बात पार्टी प्रमुख के पास रख सकता है."
ईडी की टीम पीपीपीवाईएल साइबर एप फ्रॉड केस की जांच के लिए पहुंची थी. ईडी की टीम पर आरोपी अशोक शर्मा और उसके परिवार के लोगों ने हमला किया. ईडी ने इसपर लोकल थाने में मामला दर्ज कराया है और घटना में एक असिस्टेंट डायरेक्टर घायल हो गया है.
इस बार सर्दियों के दस्तक देने के साथ ही दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया था. जिसकी वजह से लोगों का सांस लेना मुश्किल हो रहा था. हालात ये हो चले थे कि एक्यूआई 500 को छू गया. जिसकी वजह से शहर में क्लास ऑनलाइन करने के साथ कई और कड़ी पाबंदियां लगानी पड़ी.
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हमें अपनी पार्टी के तरफ से एक मुहिम शुरू करनी चाहिए. सभी लोगों को कहना चाहिए, सभी पार्टियों से हम कहेंगे और राहुल गांधी के नेतृत्व में जैसे भारत जोड़ो यात्रा निकली थी, वैसे ही बैलेट पेपर से चुनाव के लिए एक देशव्यापी अभियान चलाएंगे.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, महिला का शव सड़ने लगा था. पुलिस को संदेह है कि महिला की हत्या करीब दो दिन पहले की गई होगी. पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है.