Stock Market Today: शेयर बाजार की फ्लैट शुरुआत, सेंसेक्स 170 अंक टूटा, निफ्टी 25,000 से फिसला

2025-05-19 IDOPRESS

Stock Market News Updates: भारतीय शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं.

नई दिल्ली:

Stock Market Opening May 19: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन 19 मई को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सुस्त रही. बाजार ने प्री-ओपनिंग सेशन में तो थोड़ी मजबूती दिखाई,लेकिन जैसे ही ट्रेडिंग शुरू हुई,सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में आ गए.शुरुआती कारोबार में आईटी सेक्टर में गिरावट देखी गई.

शुरुआती कारोबार में बाजार में बिकवाली

प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 82,354 के करीब दिखा,जो शुक्रवार के मुकाबले 24 अंक ऊपर था. वहीं निफ्टी करीब 14 अंक नीचे यानी 25,005 पर था . लेकिन ठीक 9:15 बजे जब बाजार खुला,तो सेंसेक्स 172.84 अंक यानी 0.21 प्रतिशत गिरकर 82,157.75 पर पहुंच गया. इसी तरह निफ्टी 43.20 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 24,976.60 पर आ गया.

टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स के शेयरों में इंफोसिस,टीसीएस,इंडसइंड बैंक,एचसीएल टेक,टेक महिंद्रा,एमएंडएम,इटरनल,रिलायंस और एलएंडटी टॉप लूजर्स रहे.वहीं,एनटीपीसी,बजाज फाइनेंस,टाटा मोटर्स,सन फार्मा,बजाज फिनसर्व,पावरग्रिड,एसबीआई और एचडीएफसी बैंक टॉप गेनर्स रहे.

बीते दिन भी शेयर बाजार में गिरावट

पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भी बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था. उस दिन सेंसेक्स 200.15 अंक टूटकर 82,330.59 पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी भी 42.30 अंक गिरकर 25,019.80 के स्तर पर बंद हुआ.

पिछले हफ्ते शेयर बाजार ने दिया शानदार रिटर्न

हालांकि,अगर पूरे पिछले हफ्ते की बात करें,तो शेयर बाजार ने शानदार रिटर्न दिया. बीएसई सेंसेक्स पूरे हफ्ते में 2,876 अंक यानी करीब 3.61 प्रतिशत चढ़ा,जबकि निफ्टी में 1,011.80 अंकों यानी 4.21 प्रतिशत की मजबूती देखने को मिली. इस तेजी के चलते सेंसेक्स की टॉप 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से 9 के मार्केट कैप में कुल मिलाकर 3.35 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ.

विदेशी निवेशकों का बड़ा रोल

इस रैली में सबसे अहम भूमिका विदेशी निवेशकों की रही है. जनवरी से मार्च 2025 तक एफआईआई यानी विदेशी संस्थागत निवेशक बाजार में बिकवाली कर रहे थे और उन्होंने करीब 1.16 लाख करोड़ रुपए के शेयर बेच दिए थे. लेकिन अप्रैल में उन्होंने फिर से खरीदारी शुरू की और मई में ये रफ्तार और तेज हो गई.

एफआईआई ने शुक्रवार को रिकॉर्ड 8,831 करोड़ रुपए किए निवेश

16 मई तक एफआईआई ने 23,778 करोड़ रुपए की बड़ी खरीदारी की. सिर्फ शुक्रवार के दिन उन्होंने रिकॉर्ड 8,831 करोड़ रुपए का निवेश किया,जो 27 मार्च के बाद अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे एक दिन पहले यानी गुरुवार को भी एफपीआई ने 5,746.5 करोड़ रुपए शेयरों में लगाए थे. नेशनल सिक्योरिटी डिपॉजिटरी लिमिटेड के मुताबिक,मई महीने में अब तक एफपीआई कुल 18,620 करोड़ रुपए बाजार में लगा चुके हैं.

इन आंकड़ों से साफ है कि विदेशी निवेशकों का भरोसा भारतीय बाजार में मजबूत हुआ है,जो बाजार की लंबी तेजी का संकेत दे सकता है.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 ई-पत्रिका      हमसे संपर्क करें   SiteMap