रॉकेट की रफ्तार से भाग रहे ये डिफेंस स्टॉक्स, 1 महीने में दिया 48% तक रिटर्न, क्या निवेश का सही मौका?
2025-05-15 IDOPRESS
Defence Stocks:डिफेंस स्टॉक्स में सिर्फ इस हफ्ते ही नहीं,बल्कि पिछले एक महीने में भी लगातार ग्रोथ देखी गई है.
नई दिल्ली:
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अपने संबोधन में देश की सैन्य आत्मनिर्भरता और मेड इन इंडिया हथियारों की तारीफ की. इसी के साथ डिफेंस सेक्टर से जुड़े कई स्टॉक्स (Defence Sector Stock) में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है.
इन स्टॉक्स में सिर्फ इस हफ्ते ही नहीं,बल्कि पिछले एक महीने में भी लगातार ग्रोथ देखी गई है. आइए जानते हैं उन टॉप 5 स्मॉलकैप डिफेंस स्टॉक्स (Smallcap Defence Stock) जिनमें बीते एक महीने में जबरदस्त उछाल आया है.
ideaForge Technology के शेयर में 48% का जबरदस्त उछाल
ड्रोन टेक्नोलॉजी में लीडर ideaForge के शेयर ने पिछले 1 महीने में करीब 48% का रिटर्न दिया है. हालांकि बीते 6 महीने में इसमें 7% की गिरावट और 1 साल में 23% की गिरावट देखी गई है. Q4FY25 में कंपनी को 26 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ है,जबकि पिछले साल इसी क्वार्टर में 10 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कंपनी का रेवेन्यू भी 80% घटकर 20 करोड़ रुपये रह गया.Paras Defenc के शेयर में 42% की ग्रोथ
पिछले 1 महीने में Paras Defence के शेयर में 42% की बढ़त आई है. 6 महीने में यह 50% और 1 साल में 103% का रिटर्न दे चुका है. Q4FY25 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 97% बढ़कर 19.7 करोड़ रुपये पहुंच गया. रेवेन्यू में 35.8% की ग्रोथ दर्ज की गई है. कंपनी डिफेंस और स्पेस प्रोडक्ट्स के डिज़ाइन,मैन्युफैक्चरिंग और टेस्टिंग में काम करती है.Data Patterns ने दिया 35% रिटर्न
Data Patterns के शेयर ने एक महीने में 35% का रिटर्न दिया है. हालांकि,बीते एक साल में इसमें 14% की गिरावट हुई है. Q3FY25 में इसका नेट प्रॉफिट 12% घटकर 45 करोड़ रुपये रह गया,और रेवेन्यू में भी 15% की गिरावट दर्ज हुई. कंपनी अभी Q4 के नतीजे घोषित नहीं की है.एक महीने में DCX Systems के शेयर में 37% की मजबूती
DCX Systems के शेयर ने एक महीने में 37% का रिटर्न दिया है. कंपनी सिस्टम इंटीग्रेशन,केबल्स और इलेक्ट्रॉनिक सब-सिस्टम्स बनाने का काम करती है. Q3FY25 में कंपनी का मुनाफा 25% गिरकर ₹10 करोड़ रहा,जबकि रेवेन्यू मामूली बढ़कर 200 करोड़ रुपये पर पहुंचा.GRSE के शेयर में 29% की शानदार तेजी
GRSE (Garden Reach Shipbuilders & Engineers)के शेयर ने एक महीने में 29% का रिटर्न दिया है. पिछले 6 महीने में 55% और 1 साल में 122% की ग्रोथ दर्ज की गई है. Q4FY25 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 244 करोड़ रुपये रहा,जो पिछले साल के 112 करोड़ रुपये से कहीं ज्यादा है. रेवेन्यू में भी 62% की बढ़त दर्ज की गई है.क्या ये डिफेंस स्टॉक्स में निवेश का सही मौका?
डिफेंस सेक्टर में मौजूदा तेजी और मेड इन इंडिया पहल के चलते निवेशकों का ध्यान इन स्टॉक्स की ओर गया है. हालांकि,कुछ कंपनियों के तिमाही नतीजे कमजोर भी रहे हैं. इसलिए किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले कंपनी की फाइनेंशियल रिपोर्ट और मार्केट ट्रेंड अच्छे से देखना जरूरी है.
डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।