India-Pakistan Ceasefire का शेयर बाजार ने किया धमाकेदार स्वागत, सेंसेक्स 2000 अंक चढ़ा, अदाणी ग्रुप के शेयर उछले

2025-05-12 IDOPRESS

Stock Market News Updates: भारतीय शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स शानदार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.

नई दिल्ली:

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर (India-Pakistan Ceasefire) का भारतीय शेयर बाजार ने जोरदार स्वागत किया है.शेयर बाजार में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है.बाजार खुलते ही सेंसेक्स-निफ्टी में रिकवरी की रफ्तार तेज हो गई. शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स करीब 3 फीसदी उछले है.

सुबह 10 बजेसेंसेक्स 2,366.19 अंक (2.98%) की शानदार तेजी के साथ 81,820.66 के लेवल पर जा पहुंचा. वहीं,निफ्टी में भी तेजी जारी रही और यह 719.80 अंक (3.00%) की बढ़त के साथ 24,727.80 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.आज बाजार मेंयह तेजी भारत-पाक तनाव कम होने के साथ ही ‘ऑपरेशन सिंदूर' के तहत देश की सैन्य और रणनीतिक क्षमता के एक महत्वपूर्ण प्रदर्शन के कारण देखी गई.

प्री-ओपनिंग से बाजार में भारी खरीदारी

शेयर बाजार में आज यानी सोमवार 12 मई की सुबह धमाकेदार शुरुआत हुई है. Sensex प्री-ओपनिंग में 1349 अंक की बढ़त के साथ खुला तो वहीं Nifty में भी 412 अंकों का उछाल देखने को मिला. ये तेजी भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम को हुए सीजफायर समझौते के बाद आई है. ये खबर निवेशकों के लिए राहत लेकर आई और बाजार ने पॉजिटिव रुख दिखाया.

Adani ग्रुप के शेयरों में भी जोरदार उछाल

सीजफायर के असर से सिर्फ बेंचमार्क इंडेक्स ही नहीं,बल्कि अदाणी ग्रुप के शेयरों में भी पॉजिटिव ट्रेंड दिखा. Adani ग्रुप के शेयरों में 6% से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है. डिफेंस और बैंकिंग सेक्टर में भी निवेशकों की दिलचस्पी एक बार फिर बढ़ सकती है.

शुरुआती कारोबार में पीएसयू बैंक,आईटी और ऑटो सेक्टर में खरीदारी देखी गई. निफ्टी बैंक 1,395.95 अंक या 2.60 प्रतिशत बढ़कर 54,991.20 पर था. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1,456.20 अंक या 2.74 प्रतिशत की बढ़त के साथ 54,679.55 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 498.95 अंक या 3.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,584.60 पर था.

इस बीच,सेंसेक्स पैक में अदाणी पोर्ट्स,बजाज फाइनेंस,एक्सिस बैंक,इटरनल,पावर ग्रिड,एनटीपीसी,बजाज फिनसर्व,टाटा स्टील,एलएंडटी,एसबीआई टॉप गेनर्स रहे. जबकि,केवल सन फार्मा टॉप लूजर रहा.

पिछले हफ्ते तनाव से टूटा था बाजार,अब लौट रही है तेजी

बीते हफ्ते भारत-पाक सीमा पर तनाव और ड्रोन हमलों की खबरों से बाजार पर दबाव था. शुक्रवार को सेंसेक्स में 880 अंक और निफ्टी में 265 अंकों की गिरावट दर्ज की गई थी. साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में कुल मिलाकर 1047 अंक की गिरावट हुई,जबकि निफ्टी में 338 अंक का नुकसान दर्ज किया गया. इस गिरावट की एक बड़ी वजह सीमा पर तनाव था.

FII पर रहेंगी सबकी निगाहें

विदेशी निवेशकों (FII) ने 5 से 9 मई के बीच कैश सेगमेंट में 5087 करोड़ रुपए की खरीदारी की थी. हालांकि शुक्रवार को उन्होंने बिकवाली की. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक,विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,798.71 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

अब देखना होगा कि Ceasefire के बाद FII का मूड कैसे बदलता है. अगर विदेशी निवेशकों की खरीद दोबारा शुरू होती है तो बाजार और ऊंचाई छू सकता है.

भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम ने शेयर बाजार में नई जान फूंक दी है. निवेशकों को अब खासकर FII के मूवमेंट और सेक्टोरल ट्रेंड्स को लेकर सतर्क रहकर आगे की चाल समझनी होगी. मार्केट में आगे भी पॉजिटिव ट्रेंड जारी रहने की उम्मीद की जा रही है.

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited,an Adani Group Company.)

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 ई-पत्रिका      हमसे संपर्क करें   SiteMap