पटना में BPSC अभ्यार्थियों का बवाल, सीएम हाउस का कर रहे थे घेराव, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

2025-05-06 IDOPRESS

पटना:

बिहार में BPSC छात्रों का विरोध प्रदर्शन (Patna BPSC Student Protest) थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले करीब 4 महीन से छात्र अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. बीपीएससी के छात्र आज पटना में विरोध-प्रदर्शन करने पहुंचे थे. जानकारी के मुताबिक,BPSC- टीआरई-3 के अभ्यर्थी सीएम हाउस का घेराव और विरोध-प्रदर्शन करने पहुंचे थे,जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया. पटना पुलिस ने पहले प्रदर्शनकारियों से सीएम हाउस इलाके को खाली करने की चेतावनी दी. जब ये छात्र वहां से नहीं हटे और अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा तो पुलिस ने उनको दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.

BPSC छात्रों के विरोध-प्रदर्शन और उन पर पुलिस के लाठीचार्ज का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें पटना पुलिस उनको खदेड़ती हुई दिखाई दे रही है. पुलिस प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठियां भी भांज रही है. हाथों में तख्तियां लिए छात्र वहां से भागते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस घटना में कई छात्र घायल हो गए.

BPSC अभ्यर्थियों का दर्द

मई महीने में पड़ रही तेज गर्मी और धूप के बीच अभ्यर्थी पटना में सीएम हाउस का घेराव करने के लिए जुटे थे. उनकी मांग है कि सीएम नीतीश कुमार उनसे एक बार मिलें और उनकी बातें सुनें. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उनसे गर्दनीबाग जाने के लिए कहा जा रहा है. लेकिन वहां पर उनसे मिलने कोई भी नहीं आता है. ऐसे में वे कहां जाएं.

BPSC अभ्यर्थियों की मांगें क्या हैं

बिहार में सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी किया जाए.सप्लीमेंट्री रिजल्ट है तो सरकारजारी क्यों नहीं करती.बार-बार वेकेंसी आने के बाद भी सीटें खाली रहती हैं

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 ई-पत्रिका      हमसे संपर्क करें   SiteMap