जम्मू-कश्मीर में फंसे सैलानियों के लिए आज चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें कहां से कितने बजे मिलेगी

2025-04-24 IDOPRESS

नई दिल्ली:

पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर घूमने आए सैलानी अब अपने घरों को लौट रहे हैं. इसके लिए सरकार की तरफ से खास बंदोबस्त किए गए हैं. जहां जम्मू कश्मीर की अपनी यात्रा को छोड़कर अपने घर लौटने वाले मुसाफिरों के लिए रेलवे बुधवार रात नौ बजकर 20 मिनट पर कटरा से नयी दिल्ली के लिए एक विशेष अनारक्षित ट्रेन चलाई गई. वहीं24 अप्रैल 2025 यानि की आज श्री माता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली के बीच एक तरफा स्पेशल ट्रेन (सं. 04614) चलाई जाएगी. यह रेलगाड़ी कटरा स्टेशन से सुबह 10:50 बजे रवाना होगी और रात 22:40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

जल्द से जल्द घर पहुंचना चाहते हैं लोग

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद जम्मू के विभिन्न स्थानों से पर्यटक अपने-अपने घरों को लौटना चाहते हैं. उत्तर रेलवे (एनआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु उपाध्याय ने कहा,‘‘इसकी आवश्यकता को देखते हुए हमने सभी श्रेणी के यात्रियों के लिए उनके गृह क्षेत्र लौटने के मकसद से तत्काल एक विशेष ट्रेन की व्यवस्था की है.'' यह रेलगाड़ी कटरा से रवाना होकर उधमपुर,जम्मू,पठानकोट,जालंधर,अंबाला,कुरुक्षेत्र और पानीपत जैसे स्टेशन पर रुकेगी और इसके बाद दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.

रेलगाड़ी समय और ठहराव:

श्री माता वैष्णो देवी कटरा (SVDK): प्रस्थान 10:50शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर (MCTM): आगमन 11:16,प्रस्थान 11:18जम्मू तवी (JAT): आगमन 12:15,प्रस्थान 12:20कठुआ (KTHU): आगमन 13:35,प्रस्थान 13:37पठानकोट छावनी (PTKC): आगमन 14:10,प्रस्थान 14:15जलंधर छावनी (JRC): आगमन 15:55,प्रस्थान 16:00लुधियाना जंक्शन (LDH): आगमन 16:55,प्रस्थान 17:05अम्बाला छावनी (UMB): आगमन 18:55,प्रस्थान 19:05नई दिल्ली (NDLS): आगमन 22:40

पुणे के 500 से अधिक पर्यटक जम्मू-कश्मीर में फंसे

पुणे के 500 से ज्यादा पर्यटक इस समय जम्मू-कश्मीर में हैं और पहलगाम आतंकी हमले के बाद वापस लौटने वालों के लिए विशेष उड़ानों की व्यवस्था करने के प्रयास किए जा रहे हैं. जिला प्रशासन ने बुधवार शाम यह जानकारी दी. यहां एक ऊर्जा फर्म में काम करने वाले गिरीश नाइकवाडी ने श्रीनगर से 'पीटीआई-भाषा' से बातचीत में कहा कि वह 14 लोगों के समूह के साथ जम्मू-कश्मीर गए थे लेकिन अब उन्होंने अपनी यात्रा बीच में ही समाप्त करने का फैसला किया है.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 ई-पत्रिका      हमसे संपर्क करें   SiteMap