भारत के एक्शन से घबराया पाकिस्तान, बुलाई अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक
2025-04-24 HaiPress
Fear Of India In Pakistan: पाकिस्तान की शहबाज सरकार भारत के खौफ में जी रही है.
Pakistan Scared From India's Action: पाकिस्तान सरकार ने कहा कि वह कश्मीर में हुए घातक हमले के बाद भारत द्वारा लगाए गए कूटनीतिक उपायों का जवाब देने के लिए अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाएगी. उप प्रधानमंत्री इशाक डार विदेश मंत्री भी हैं. इशाक डार ने एक्स पर कहा कि समिति गुरुवार को इस बारे में बैठक करेगी. पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति वरिष्ठ नागरिक और सैन्य अधिकारियों से बनी है. राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक केवल बाहरी खतरे या बड़े आतंकवादी हमले के मामलों में बुलाई जाती है.
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी बुधवार रात कहा कि सिंधु जल संधि को स्थगित करने और राजनयिक संबंधों में कटौती करने के भारत के कदम पर उचित जवाब के लिए शीर्ष असैन्य और सैन्य नेतृत्व बृहस्पतिवार को बैठक करेंगे. आसिफ ने एक बयान में कहा,‘‘प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की एक बैठक आयोजित की जाएगी.'' उन्होंने कहा कि ‘‘भारतीय कदमों का उचित जवाब देने के लिए'' निर्णय लिए जाएंगे.
पाकिस्तान में भारत का खौफ
पहलगाम आतंकी हमले के बाद जवाबी कार्रवाई के डर से पाकिस्तान घबराया हुआ है.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान में बुधवार को एक बड़ी बैठक हुई. जिसमें इस हमले के बाद की स्थितियों पर मंथन किया गया. बैठक में तीनों सेना के प्रमुख भी शामिल रहे. इस बैठक में पहलगाम आतंकी हमले के बाद की स्थितियों पर चर्चा हुई. बैठक के इतर पाकिस्तान एयरफोर्स को चाक-चौबंध रखा गया है. इस बैठक में पाकिस्तान सेना प्रमुख सहित अन्य सभी जिम्मेदार अधिकारी मौजूद थे. अबगुरुवार कोराष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक कर वो फिर आगे का आकलन करेगा. पाकिस्तानी मीडिया भी भारत की तरफ से हमले की आशंका की खबरें चला रहा है.पाकिस्तान में मचा है बवाल
आपको बता दें कि पाकिस्तान में इस समय बवाल मचा हुआ है. बलोचिस्तान में पहले ही गदर मचा हुआ है. इधर,इमरान खान और उनकी पार्टी भी शहबाज शरीफ की नाक में दम किए हुए है. वहीं हाल ही में बिलावल भुट्टो ने भी शहबाज शरीफ को धमकी दे दी है.सिंधु नदी नहर परियोजना पाकिस्तान की संघीय सरकार की 'गले की फांस' बन गई है. सत्तारूढ़ गठबंधन सहयोगी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने धमकी दी है कि अगर इस प्रोजेक्ट को स्थगित नहीं किया गया तो वह सरकार से बाहर हो जाएगी. वहीं पड़ोसी अफगानिस्तान से भी पाकिस्तान से भी ठनी हुई है. ऐसे में अगर भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया तो वो कहीं का नहीं रहेगा.ये भी पढ़ें
48 घंटे में भारत छोड़ें पाकिस्तानी... पहलगाम हमले के जवाब में कार्रवाई,जानिए क्या-क्या आदेश में
EXPLAINER: क्या है सिंधु जल संधि,भारत के समझौता स्थगित करने से पाकिस्तान क्यों तड़पेगा