पहलगाम में कैसे निहत्थे टूरिस्ट को मार रहे थे आतंकी, सामने आया नया वीडियो
2025-04-24 HaiPress
नई दिल्ली:
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के लगभग 50 घंटे हो गए हैं. घटना के कई वीडियो सामने आ रहे हैं. सामने आए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से आतंकी पर्यटकों को निशाना बना रहे हैं. खौफनाक वीडियो में लोग जान बचाने के लिए इधर से उधर भाग रहे हैं. हर तरफ चीख सुनाई दे रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से आतंकियों ने बेरहमी से लोगों को मारा है.
भारत की तरफ से उठाए जा रहे हैं कड़े कदम
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए एक के बाद एक निर्णायक कदम उठाए हैं. इस हमले ने भारत-पाकिस्तान संबंधों को और तनावपूर्ण बना दिया है. भारत सरकार ने इस हमले को पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का हिस्सा मानते हुए त्वरित और प्रभावी कार्रवाइयों की शुरुआत की है. इन कदमों में डिजिटल,कूटनीतिक,और आर्थिक क्षेत्रों में सख्त फैसले लिए जा रहे हैं.पहलगाम आतंकी हमले से पाकिस्तान-हमास का कनेक्शन आया सामने?
अमेरिकी पेंटागन के पूर्व अधिकारी माइकल रुबिन ने गुरुवार,24 अप्रैल को कहा कि पहलगाम में हुआ हमला दरअसल आतंकवादी संगठन हमास द्वारा इजरायल में 7 अक्टूबर 2023 को किए गए हमले के समान था. हमास के इसी हमले के बाद इजरायल-गाजा युद्ध शुरू हुआ था. इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पूर्व पुलिस चीफ शीश पॉल वैद ने भी दावा किया कि पहलगाम में हाल ही में हुआ आतंकवादी हमला "पुलवामा 2.0 मोमेंट" था और कहा कि भारत को कुछ इस तरह से जवाब देना चाहिए जैसे कि इजरायल ने हमास के हमले पर दिया है. न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए वैद ने कहा कि पहलगाम के पिकनिक स्पॉट पर हुआ आतंकी हमला 7 अक्टूबर को फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास द्वारा इजरायल में किए गए हमले जैसा ही है.