जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद

2025-04-24 HaiPress

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. आतंकियों के साथ चल रहे इस मुठभेड़ में सेना के एक जावन के भी शहीद होने की बात सामने आ रही है. सेना और आतंकियों के बीच ये मुठभेड़ उधमपुर के वसंतगढ़ में हो रहा है. सेना से जुड़े सूत्रों के अनुसार इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. सेना इलाके में सघन जांच अभियान चला रही है. इलाके को चारों तरफ से घेर लिया गया है. सेना इस बात का भी ध्यान रख रही है कि इस ऑपरेशन के दौरान किसी स्थानीय नागरिक को नुकसान ना पहुंचे.

पहलगाम हमले के बाद आतंकियों से मुठभेड़

उधमपुर में सेना और आतंकियों के बीच जारी ये मुठभेड़ उस समय हो रहा है जब देश अभी पहलगाम आतंकी हमले से ही नहीं उभर पाया है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद सेना पहलगाम में भी सर्च ऑपरेशन चला रही है. उस हमले में शामिल आतंकियों की तलाश जारी है. आपको बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 ई-पत्रिका      हमसे संपर्क करें   SiteMap