परमात्मा रक्षा करें...पहलगाम आतंकी हमले का एक और वीडियो आया सामने

2025-04-24 HaiPress

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का एक और चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है,जिसमें हमलावरों की बर्बरता साफ देखी जा सकती है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,जिससे पूरे देश में आक्रोश फैल गया है. इस वीडियो में हमले का भयावह मंजर कैद हो गया है.वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ आतंकी पहलगाम के एक पर्यटन स्थल पर पहुंचे और उन्होंने पर्यटकों पर हमला कर दिया. वीडियो में चीख और पुकार सुनी जा सकती है.

The terrorists came out of nowhere and started attacking innocent citizens.


What Israel did to Palestine,India should do to Pakistan.#PahalgamTerroristAttack pic.twitter.com/ZvMJA5dyL6

— Incognito (@Incognito_qfs) April 22,2025

भारत सरकार ने इस हमले को गंभीरता से लिया. 23 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (सीसीएस) की बैठक हुई,जिसमें पांच बड़े फैसले लिए गए. पहला,सिंधु जल समझौता तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया. दूसरा,अटारी-वाघा बॉर्डर को आम आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया. तीसरा,पाकिस्तानी नागरिकों का भारत में वीजा रद्द कर 48 घंटे में देश छोड़ने का आदेश दिया गया. चौथा,पाकिस्तानी उच्चायुक्त को दिल्ली से वापस भेजा गया. पांचवां,भारत ने अपने दूतावास कर्मचारियों को पाकिस्तान से वापस बुलाने का फैसला किया. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,"हमले में क्रॉस-बॉर्डर टेरर लिंक पाए गए हैं,जो पाकिस्तान की भूमिका की ओर इशारा करते हैं.

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने हमले से किसी भी संबंध से इनकार किया और कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद की निंदा करता है. हालांकि,पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के हालिया बयान,जिसमें उन्होंने कश्मीर को पाकिस्तान की 'जीवन रेखा' बताया था,ने संदेह को और गहरा किया. भारतीय खुफिया एजेंसियां इस बयान को आतंकियों के लिए उकसावे के रूप में देख रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 ई-पत्रिका      हमसे संपर्क करें   SiteMap