हमें बहुत डर लग रहा है...कश्मीर घूमने आए पर्यटक आतंकी हमले के बाद हैं बेहद परेशान

2025-04-23 IDOPRESS

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की पूरे विश्व ने निंदा की है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कॉल कर हर संभव समर्थन की पेशकश की है. इधर कश्मीर में पर्यटन के लिए यह मुख्य सीजन माना जाता है. ऐसे में हजारों पर्यटक घाटी में फंसे हुए हैं. टूरिस्ट के बीच इस घटना के बाद बेहद खौफ का माहौल है.

मीडिया से बात करते हुए पर्यटकों ने दर्द को साझा किया. एकटूरिस्ट ने कहा कि मेरा नाम रामकृष्ण है. मैं कश्मीर देखने आया था. लेकिन हम 2 दिन के लिए पूरी तरह से लॉक हो गए हैं. हमारे साथ पूरा परिवार है सीनियर सिटिजन है. हमलोग काफी परेशान है. हमलोग पूरी तरह से डर गए हैं. ये हमला पूरी तरह से गलत है. पर्यटकों के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए.

त्रिपुरा से आए एक अन्य पर्यटक ने कहा कि मुझे अभी जानकारी मिली की पहलगाम में आतंकी हमले हुए हैं. हमें बहुत डर लग रहा है. अब आगे क्या होगा ये भगवान ही जानते हैं. हम 8 लोग हैं. इस तरह के हमले बहुत गलत हैं. हमारे बच्चे डर जाएंगे लोग नहीं आएंगे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद कश्मीर में सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए मंगलवार शाम श्रीनगर पहुंच चुके हैं. इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है.

शाह,पर्यटकों पर हुए हमले के कुछ घंटे बाद श्रीनगर पहुंचे और हवाई अड्डे से सीधे राजभवन पहुंचे. जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक नलिन प्रभात ने गृह मंत्री के आगमन पर उन्हें जानकारी दी. इस समय उपराज्यपाल मनोज सिन्हा,मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला,केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन और गुप्तचर ब्यूरो के निदेशक तपन डेका मौजूद थे.

उसके बाद,शाह ने सेना,सीआरपीएफ और पुलिस सहित सुरक्षा अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. एक प्रवक्ता ने बताया,‘‘केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादी हमले के मद्देनजर श्रीनगर में एक उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की.'' आतंकवादियों ने मंगलवार दोपहर को कश्मीर के पहलगाम शहर के एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल में गोलीबारी की,जिसमें 26 लोगों की मौत हो गयी. आतंकी हमले में मारे गये लोगों में ज्यादातर पर्यटक थे. यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक हमला बताया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 ई-पत्रिका      हमसे संपर्क करें   SiteMap