बाल-बाल बचे... अब तो परमात्मा रक्षा करेगा: पहलगाम अटैक के दौरान का VIDEO आया सामने
2025-04-23 HaiPress
पहलगाम हमले के वक्त का एक वीडियो सामने आया है.
नई दिल्ली :
Jammu-Kashmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने मंगलवार को अपने नापाक मंसूबों को अंजाम दिया. पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कई पर्यटकों की मौत हो गई. हमले के वक्त का एक वीडियो सामने आया है,जिसमें गोलियां चलने की आवाजें आ रही हैं और साथ ही लोगों की आवाजें भी सुनाई दे रही है. एक शख्स कह रहा है कि हम बाल-बाल बचे हैं. अब परमात्मा रक्षा करेगा.एक मिनट 3 सेकेंड के इस वीडियो की शुरुआत में एक शख्स अपना हाथ हिलाता नजर आ रहा है. साथ ही पीछे से महिलाओं की चीख पुकार सुनाई दे रही है.
'हम लोग बाल-बाल बचे हैं'
इस दौरान उस शख्स ने कहा,"यहां पर आज अटैक हुआ है आतंकियों का. हम लोग बाल-बाल बचे हैं और अब परमात्मा रक्षा करेगा. बुजुर्गों का आशीर्वाद और भगवान की कृपा से बचेंगे हम."इस दौरान उस शख्स के चेहरे पर खौफ साफ नजर आता है.जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए अटैक का LIVE वीडियो#TerroristAttack | #Pahalgam |#JammuKashmir | #IndianArmy pic.twitter.com/N8eP23b6K2
— NDTV India (@ndtvindia) April 22,2025