अपना देश, धार्मिक के साथ राजनीतिक नेता.. जानें बाकी धर्मगुरुओं से किस तरह अलग पोप

2025-04-22 IDOPRESS

पोप फ्रांसिस अब हमारे बीच नहीं रहे

वेटिकन सिटी:

आपने कभी किसी एक्टर,एथलीट या राजनेता को पोप से हाथ मिलाते देखा है. ऐसा लगता है जैसे वो खुद किसी सुपरस्टार से हाथ मिला रहे हों और अब इस मुलाकात के बाद उनका जीवन धन्य हो गया. लेकिन अपने स्टारपावर के अलावा,पोप के पास बहुत सारी वास्तविक शक्ति भी हैं. वह एक ऐसे विशाल संगठन को चलाते हैं जो दुनिया भर में 1.3 बिलियन से अधिक कैथोलिकों का समूह है- यानी वैश्विक आबादी के लगभग पांचवें हिस्से का नेता.

पोप फ्रांसिस अब हमारे बीच नहीं रहे. दुनिया भर में कैथोलिक चर्च के नेता ने 88 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. कई दिनों तक सांस लेने में दिक्कत महसूस होने के बाद पोप को 14 फरवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दोनों फेफड़ों में निमोनिया का पता चलने से पहले उनका पहले ब्रोंकाइटिस का इलाज किया गया था. आज उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.

इस एक्सप्लेनर में हम आपको बताएंगे कि पोप बाकि धर्मगुरुओं से किस तरह अलग होते हैं? वो धार्मिक के साथ-साथ कैसे राजनीतिक शक्तियों के भी केंद्र होते हैं?

पोप: धार्मिक ही नहीं राजनीतिक नेता भी

पोप का पद दुनिया भर के किसी भी अन्य धर्म के नेता से बहुत अलग होता है. पोप एक साथ न सिर्फ दुनिया के एक अरब कैथोलिकों के धार्मिक नेता होता है बल्कि वो एक संप्रभु राष्ट्र,वेटिकन सिटी के लीडर भी होता है. वेटिकन सिटी दुनिया का सबसे छोटा पूर्ण रूप से स्वतंत्र देश है. इसका क्षेत्र इटली की राजधानी रोम से घिरा हुआ है,और इसके निवासी मुख्य रूप से कई देशों के प्रीस्ट (ईसाई पुजारी) और नन ही होती हैं.

न्यूयॉर्क में स्थित कोलगेट यूनिवर्सिटी में पॉलिटिकल साइंस के प्रोफेसर टिमोथी बायर्न्स ने अपने एक आर्टिकल में पोप के दोहरे पावर के बारे में बताया है. उनके अनुसार अंतर्राष्ट्रीय संबंधों (इंटरनेशनल रिलेशनशिप) में पोप का पद बिल्कुल ही अद्वितीय है यानी ऐसा और कोई नहीं दिखता. कुछ मायनों में एक देश की तरह कार्य करते हुए,पोप फ्रांसिस का अल्बानिया से जिम्बाब्वे तक दुनिया भर के 180 से अधिक देशों के साथ औपचारिक राजनयिक संबंध (डिप्लोमेटिक रिलेशनशिप) रहा. वहीं साथ ही,पोप कैथोलिक चर्च का आध्यात्मिक नेता है,इस धार्मिक समुदाय से एक अरब से अधिक लोग जुड़े हैं. अपने स्टेटस की वजह से ही पोप एक प्रमुख ग्लोबल सेलिब्रिटी माने जाते हैं. वैश्विक राजनीतिक मुद्दों पर होनी वाली सार्वजनिक बहसों में उनकी बातों को सुना जाता है. अगर आप साल दर साल दुनिया के सबसे पावरफुल लोगों की लिस्ट देखें तो टॉप 10 में अधिकतर एक नाम कॉमन पाएंगे.

पोप और सॉफ्ट पावर

किसी भी दूसरे धार्मिक नेता के पास राजनयिक क्षेत्र तक इस स्तर की औपचारिक पहुंच की क्षमता नहीं है. पोप को उनकी धार्मिक- राजनयिक स्थिति निश्चित रूप से वैश्विक राजनीतिक मामलों में ऊंची प्रोफाइल देती है. हालांकि,यह प्रोफाइल दुनिया के लगभग हर कोने में अरबों फॉलोवर्स के साथ अंतरराष्ट्रीय चर्च के प्रमुख के पद से जुड़ा है. और यह स्थिति पोप को वह पावर देती है,जिसे ‘सॉफ्ट पावर' कहा जाता है.

पोप दुनिया भर में कैथोलिक नेताओं के नेता हैं. प्रोफेसर टिमोथी बायर्न्स का कहना है कि दुनिया में हर बिशप को पोप व्यक्तिगत रूप से नियुक्त करता है. इसलिए जब आप विश्व राजनीति या अंतरराष्ट्रीय संबंधों के बारे में सोचते हैं,तो आप पोप के पावर के बारे में सोचते हैं. हर देश में कैथोलिक हैं,और उनका नेतृत्व बिशप करते हैं जिन्हें पोप द्वारा नियुक्त किया जाता है.

वेटिकन सिटी: पोप का घर

शहर की दीवारों के भीतर है वेटिकन महल और यही पोप का निवास स्थान है. यहां की रोमन कैथोलिक चर्च की सरकार को होली सी (Holy See) नाम दिया गया है,जिसका नेतृत्व रोम के बिशप के रूप में पोप करते हैं. इस प्रकार,‘होली सी' का अधिकार दुनिया भर के कैथोलिकों के उपर फैला हुआ है. 1929 से ‘होली सी' वेटिकन सिटी में निवास कर रहा है,जिसे पोप को अपने सार्वभौमिक अधिकार का प्रयोग करने में सक्षम बनाने के लिए एक स्वतंत्र देश के रूप में स्थापित किया गया था.

चौथी शताब्दी से 1870 के पीरियड के दौरान,वेटिकन ने रोम के आसपास के क्षेत्र पर नियंत्रण हासिल कर लिया और यह पोप राज्यों की राजधानी बन गया. 1929 में लेटरन संधि हुई और इटली की फासीवादी सरकार ने वेटिकन सिटी की स्वतंत्र संप्रभुता को मान्यता दी थी. यानी उसे आजाद देश मान लिया.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 ई-पत्रिका      हमसे संपर्क करें   SiteMap