विंग कमांडर के साथ मारपीट मामले में आया नया ट्विस्ट, नए वीडियो ने जांच अधिकारी को भी चौंका दिया

2025-04-22 IDOPRESS

विंग कमांडर पर हुए हमले में आया ट्विस्ट

बेंगलुरु:

बेंगलुरु में वायुसेना के अधिकारी विंग कमांडर बोस पर हुए हमले की जांच में एक नया मोड आया है. पुलिस के सामने इस घटना को लेकर एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें विंग कमांडर बोस हमलावरों के सात मारपीट करते दिख रहे हैं. पुलिस ने कहा है कि इस वीडियो को देखने के बाद ये साफ लग रहा है कि विंग कमांडर पर एकतरफा हमला नहीं हुआ था. वो भी इस मारपीट में शामिल रहे हैं. आपको बता दें कि विंग कमांडर ने सोमवार को एक वीडियो साझा किया था जिसमें वो खून से लतपथ दिख रहे थे. उन्होंने उस वीडियो में अपने ऊपर हमले का जिक्र करते हुए कहा था कि उनकी पत्नी के साथ भी बदसलूकी की गई है. इसके बाद ही पुलिस एक्शन में आई थी और मामले की जांच शुरू की गई थी.

बेंगलुरु में वायुसेना के अधिकारी विंग कमांडर बोस पर हुए हमले की जांच में एक नया मोड सामने आया है. इस घटना को लेकर एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें विंग कमांडर बोस हमलावरों के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं. पुलिस ने कहा है कि इस वीडियो को देखने के बाद ये साफ लग रहा है कि विंग… pic.twitter.com/TtA07tdTEV

— NDTV India (@ndtvindia) April 22,2025

जानकारी के अनुसार,विंग कमांडर बोस और उनकी पत्नी स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता बेंगलुरु के सीवी रमन नगर स्थित डीआरडीओ कॉलोनी से एयरपोर्ट की ओर जा रहे थे. मधुमिता कार चला रही थीं,तभी एक बाइक सवार ने उनकी कार को रोक लिया था. इसके बाद बाइक सवार ने कन्नड़ में गाली-गलौज शुरू कर दी थी. विंग कमांडर ने बताया कि उन्होंने स्थिति को शांत करने की कोशिश की,लेकिन भीड़ बढ़ती गई और हालात बेकाबू हो गए थे. विंग कमांडर ने एक वीडियो में अपनी आपबीती साझा करते हुए घटना की जानकारी दी थी.

अधिकारी ने कहा था कि मैंने हमला करने वालों को बताया कि हम वायुसेना और नौसेना से हैं,हम आपकी रक्षा करते हैं,लेकिन आप हमारे साथ ऐसा व्यवहार कर रहे हैं. सेना के अधिकारी ने कहा कि एक व्यक्ति ने पत्थर उठाकर उनकी कार पर मारने की कोशिश भी की,जो गलती से उनके सिर पर जा लगा,जिससे उनके चेहरे और गर्दन पर खून बहने लगा था.

आपको बता दें कि इस हमले में विंग कमांडर के चेहरे और सिर पर चोटें आई थी. पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं की है,क्योंकि अधिकारी ने औपचारिक तौर पर शिकायत नहीं की थी. हालांकि,पुलिस ने स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता की पहचान कर ली है और घटना की जांच शुरू कर दी थी. पुलिस का कहना था कि यह स्पष्ट नहीं है कि हमला बिना किसी उकसावे के हुआ या किसी अन्य कारण से. भारतीय वायुसेना ने अभी तक इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.पुलिस ने कहा था कि वे मामले की गहन जांच कर रहे हैं और जल्द ही तथ्यों को स्पष्ट किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 ई-पत्रिका      हमसे संपर्क करें   SiteMap