साउथ फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू का ED ने दिया समन, 27 अप्रैल को किया तलब

2025-04-22 HaiPress

ईडी ने महेश बाबू को 27 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया

साउथ की फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन भेजा है. इस समन में महेश बाबू को आगामी 27 अप्रैल को एजेंसी के आगे पेश होने के लिए कहा गया है. ED का यह समन रियल एस्टेट निवेशकों के साथ हुई धोखाधड़ी मामले से जुड़ा है. सूत्रों के अनुसार महेश बाबू उस रियल एस्टेट कंपनी के ब्रांड एंबेसडर थे. महेश बाबू से मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों को लेकर पूछताछ की जाएगी.

आपको बता दें कि महेश बाबू को यह समन हैदराबाद स्थित रियल एस्टेट फर्म साई सूर्या डेवलपर्स औऱ सुराना ग्रुप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले से भेजा गया है. महेश बाबू ग्रीन मीडोज के ब्रांड एंबेसडर थे.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 ई-पत्रिका      हमसे संपर्क करें   SiteMap