18 दिनों की NIA रिमांड पर तहव्वुर राणा... मुंबई हमले से लेकर पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किए जाने तक; पढ़िए पूरी टाइमलाइन
2025-04-11 IDOPRESS
मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा भारत पहुंच चुका है. उसे NIA ने गिरफ्तार कर लिया गया . पालम एयरपोर्ट के गेट नंबर 4 से उसे पटियाला कोर्ट में पहुंचा दिया गया. पटियाला हाउस कोर्ट में तहव्वुर राणा की रिमांड पर सुनवाई हुई. NIA ने कोर्ट से तहव्वुर राणा की 20 दिन की रिमांड मांगी है. NIA ने राणा के खिलाफ सारे सबूत रखे. बहस पूरी होने के बाद कोर्ट ने तहव्वुर राणा को 18 दिनों के लिए NIA के रिमांड पर भेज दिया. इसके बाद राणा को NIA मुख्यालय ले जाया गया. वहां अब उससे NIA की विशेष टीम पूछताछ करेगी.
राणा को एनआईए मुख्यालय के लॉकअप में रखा गया है,जहां विशेष टीम उससे पूछताछ करेगी.
तहव्वुर राणा के वकील ने क्या कहा?
मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को 18 दिनों की NIA हिरासत में भेजा गया. तहव्वुर राणा के वकील दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने कहा कि NIA ने 20 दिनों की हिरासत मांगी थी और काफी विचार-विमर्श के बाद अदालत ने 18 दिनों की हिरासत दी है. अगर NIA को और समय चाहिए तो वे आवेदन करें. मेडिकल टेस्ट के लिए (अदालत ने विशेष निर्देश दिए हैं),उन्हें (NIA) बताया गया है कि हिरासत में लिए जाने के बाद और रिमांड के अंत में अदालत में वापस लाने से पहले एक व्यापक मेडिकल टेस्ट किया जाएगा. उनकी सभी मेडिकल आवश्यकताओं का ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने अनुरोध किया है कि अदालत में उनका प्रतिनिधित्व करने वाले किसी भी व्यक्ति,खासकर जब से हम DLSA से हैं और अपना कर्तव्य निभा रहे हैं,वकीलों के खिलाफ कोई सार्वजनिक आक्रोश नहीं होना चाहिए.#WATCH | 26/11 Mumbai attacks accused Tahawwur Rana sent to 18 days NIA custody: Delhi State Legal Sevices Authority Cousnsel for Tahawwur Rana says,"NIA sought 20 days of custody,and after a lot of deliberation,the court has given 18 days of custody. If NIA wants more time,… pic.twitter.com/ZmfhZpHz0f— ANI (@ANI) April 10,2025मुंबई हमला : अब तक क्या-क्या हुआ
26 नवंबर 2008: समुद्र के रास्ते आतंकी मुंबई पहुंचे और प्रमुख स्थानों पर हमला किया। अजमल आमिर कसाब को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया5 फरवरी 2009: मामले में आरोपपत्र दाखिल किया गया27 अक्टूबर 2009: तहव्वुर हुसैन राणा और डेविड कोलमैन हेडली को अमेरिका में एफबीआई ने गिरफ्तार किया11 नवंबर 2009: एनआईए ने दिल्ली में हेडली,राणा और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया6 मई 2010: मुंबई की विशेष अदालत ने कसाब को मृत्युदंड सुनाया9 जनवरी 2011: राणा को अमेरिकी जिला अदालत ने 14 साल की सजा सुनाई21 नवंबर 2012: कसाब को पुणे की यरवदा जेल में फांसी दी गई.प्रत्यर्पण और कानूनी कार्रवाई
24 दिसंबर 2011: एनआईए ने राणा के प्रत्यर्पण के लिए अमेरिका को अनुरोध भेजा21 जनवरी 2025: अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने राणा की याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया13 फरवरी 2025: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राणा के प्रत्यर्पण का एलान किया27 फरवरी 2025: राणा ने अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी,जिसे मार्च में अस्वीकार कर दिया गया7 अप्रैल 2025: अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने राणा की समीक्षा याचिका को अस्वीकार कर दिया10 अप्रैल 2025: राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित कर लाया गया11 अप्रैल 2025: एनआईए ने कोर्ट से राणा की 20 दिन की रिमांड मांगी,जिसे आंशिक रूप से स्वीकार कर 18 दिनों की रिमांड पर भेज दिया गया. अब राणा को NIA मुख्यालय में रखा गया है.पालम एयरपोर्ट पर आने के बाद काफी देर तक राणा को भारत लाने से जुड़ी कुछ कागजी कार्यवाही की गई. एनआईए की टीम कोर्ट से तहव्वुर राणा की कस्टडी की मांग की. कोर्ट से मंजूरी के बाद उसे एनआईए के दफ्तर ले जाया गया. अब 18 दिनों तक NIA की टीम तहव्वुर राणा से पूछताछ करेगी.
डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।