सुनीता विलियम्स की ‘घरवापसी’ कराने स्पेस में जा रहे ये 4 अंतरिक्षयात्री, जानिए कौन-क्या करेगा
2025-03-13 IDOPRESS
सुनीता विलियम्स की ‘घरवापसी’ कराने स्पेस में जा रहे ये 4 अंतरिक्षयात्री
भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्षयात्री सुनीता विलियम्स के लिए धरती पर वापस लौटने का इंतजार थोड़ा और बढ़ गया है. अमेरिका की स्पेस एजेंसी NASA ने जानकारी दी है कि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर ‘फंसे' दो स्टारलाइनर अंतरिक्ष यात्रियों,सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी का रास्ता बनाने जा रहे NASA-SpaceX Crew-10 मिशन का लॉन्च बुधवार को टाल दिया गया. लॉन्च की उलटी गिनती में लगभग 45 मिनट बचे थे लेकिन तकनीकी समस्या के कारण लॉन्च टाल दिया गया.NASA के लॉन्च कमेंटेटर डेरोल नेल ने कहा कि हाइड्रोलिक सिस्टम में समस्या आ गई. रॉकेट और अंतरिक्ष यान में सब कुछ ठीक है. अब लॉन्च के लिए गुरुवार और शुक्रवार को कोशिश की जाएगी.
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर केवल 10 दिनों के मिशन के लिए अंतरिक्ष में गए थे लेकिन पिछले 9 महीनों से दोनों इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर हैं. चलिए आपको बताते हैं कि दोनों को वापस लाने के लिए जिस NASA-SpaceX Crew-10 मिशन को भेजा जा रहा है,उसमें शामिल 4 अंतरिक्षयात्री कौन हैं और उनके पास क्या अनुभव है,वो मिशन पर क्या करेंगे.
शुरुआत करने से पहले बता दें कि इस समय इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के अलावा दो और अंतरिक्षयात्री है. जब SpaceX Crew-10 मिशन के चार अंतरिक्षयात्री स्पेस स्टेशन पहुंच जाएंगे,तब वहां मौजूद चारों अंतरिक्षयात्री वापस धरती पर आ जाएंगे. इसे ऐसे समझिए कि उन चारों की शिफ्ट खत्म होगी और उनकी जगह SpaceX Crew-10 मिशन के चार अंतरिक्षयात्री स्पेस स्टेशन पर काम पर लग जाएंगे.
ऐनी सी. मैकक्लेन
अमेरिकी और NASA की अंतरिक्षयात्री ऐनी सी. मैकक्लेन SpaceX Crew-10 मिशन पर कमांडर होंगी. वह अमेरिकी सेना में कर्नल हैं. मैकक्लेन एक मास्टर आर्मी एविएटर है जिन्होंने 20 अलग-अलग विमानों को 2,000 से अधिक घंटे उड़ाए हैं. मैकक्लेन ने हाल ही में 58 और 59 अभियान के लिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर फ्लाइट इंजीनियर के रूप में काम किया था. मैकक्लेन को जून 2013 में 21वें नासा एस्ट्रोनॉट क्लास के आठ सदस्यों में से एक के रूप में चुना गया था. वह रोबोटिक्स,ईवीए और कैपकॉम के लिए इंस्ट्रक्टर अंतरिक्ष यात्री हैं.SpaceX Crew-10 मिशन के साथ वह अपनी दूसरी स्पेस फ्लाइट के लिए तैयार हैं.निकोल एयर्स
अमेरिकी और NASA की अंतरिक्षयात्री निकोल एयर्स SpaceX Crew-10 मिशन पर पायलट होंगी. निकोल एयर्स को NASA ने 2021 एस्ट्रोनॉट कैंडिडेट क्लास में शामिल होने के लिए चुना था. उन्होंने जनवरी 2022 में ड्यूटी के लिए रिपोर्ट की. निकोल ने 2011 में कोलोराडो स्थित अमेरिकी वायु सेना एकेडमी से मैथ्स में ग्रजुएशन पूरा किया था. बाद में उन्होंने ह्यूस्टन में राइस यूनिवर्सिटी से कम्प्यूटेशनल और एप्लाइड मैथ्स में मास्टर डिग्री हासिल की. यह पहली स्पेस फ्लाइट होगी.ओनिशी ताकुया
जापान की स्पेस एजेंसी JAXA के अंतरिक्षयात्री ओनिशी ताकुया SpaceX Crew-10 मिशन पर मिशन स्पेशलिस्ट होंगे. ओनिशी ताकुया का जन्म 1975 में टोक्यो में हुआ था. उन्होंने 2016 में 58 और 59 अभियान के लिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर फ्लाइट इंजीनियर के रूप में काम किया था. इस दौरान उन्होंने अंतरिक्ष में 113 दिन बिताए थे.
किरिल पेस्कोव
रूस के किरिल पेस्कोव SpaceX Crew-10 में मिशन विशेषज्ञ होंगे. ये रूस की स्पेस एजेंसी Roscosmos के अंतरिक्ष यात्री हैं. इस मिशन के साथ ये पहली बार इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जाएंगे. 2018 में एक अंतरिक्ष यात्री के रूप में चुने जाने से पहले,उन्होंने उल्यानोवस्क सिविल एविएशन स्कूल से इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की और एयरलाइंस नॉर्डविंड और इकार के लिए बोइंग 757 और 767 विमानों पर को-पायलट थे. 2020 में एक टेस्ट कॉस्मोनॉट के रूप में नियुक्त हुए. उनके पास स्काइडाइविंग,जीरो-ग्रेविटी ट्रेनिंग,स्कूबा डाइविंग और मुश्किल हालतों में जीवित रहने का अतिरिक्त अनुभव है.यह भी पढ़ें:सुनीता विलियम्स को अंतरिक्ष से कैसे धरती पर लाएगा NASA? मिशन ‘घरवापसी' समझिए