VIDEO : बरनाला में स्कॉर्पियो ने ढाई साल की मासूम को कुचला, मौत; माता-पिता के साथ चर्च गई थी जोया
2025-01-22 HaiPress
नई दिल्ली:
पंजाब के बरनाला में वाहन की चपेट में आने से एक दो साल की बच्ची की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि वो एक निजी स्कूल प्रबंधक की गाड़ी थी. घटना सोमवार को सेक्रेड हार्ट चर्च में हुई,जो सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. बच्ची जोया उस वक्त परिसर में खेल रही थी. तभी वो कार की चपेट में आ गई. वहीं पीड़ित परिवार ने कहा कि मौत ड्राइवर की लापरवाही से हुई है.
पुलिस ने कहा कि ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और विस्तृत जांच की जा रही है.
पत्रकारों से बात करते हुए बच्ची के पिता सूरज कुमार ने कहा कि वो और उनकी पत्नी अनुपमा अपनी बेटी के साथ चर्च गए थे. मेरी बेटी वहां खेल रही थी,लेकिन ड्राइवर ने लापरवाही से उसे कुचल दिया,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वह मेरी इकलौती संतान थी.
View this post on Instagram
A post shared by NDTV India (@ndtvindia)
उन्होंने आगे कहा,"वहां का एरिया छोटा था और ड्राइवर तेज़ रफ़्तार में था. वो इतनी कम जगह में ऐसा कैसे कर सकता था? उसे सावधान रहना चाहिए था. जब कार पहली बार उसके ऊपर चढ़ूी,तो उसे कार रोक देनी चाहिए थी. कार नहीं रुकी और पीछे का पहिया भी उसके ऊपर से गुजर गया."
बच्ची के पिता ने आरोप लगाया कि वाहन में सवार लोग,जो स्कूल के कर्मचारी माने जाते हैं,उन्होंने न तो घटना के लिए माफी मांगी और न ही उनकी बेटी को अस्पताल पहुंचाने में मदद की.
सूरज कुमार ने कहा,"क्या ड्राइवर मेरी बच्ची को नहीं देख सका? कार पूरी तरह उसके ऊपर से गुजर गई. मैं न्याय चाहता हूं. मैं इस घटना को दुर्घटना नहीं मान सकता. ड्राइवर और स्कूल स्टाफ मेरे पास माफी मांगने भी नहीं आए. किसने उसे नौकरी पर रखा था? अब मैं किसे खाना खिलाऊंगा? अब मैं किसके साथ खेलूंगा? अब तक कोई भी कार्रवाई क्यों नहीं की गई?"
वहीं पुलिस उपाधीक्षक सतबीर सिंह ने बताया कि आरोपी चालक जसविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह हरियाणा के सिरसा का रहने वाला है. वाहन भी जब्त कर लिया गया है. जांच चल रही है.
दुर्घटना पर स्कूल की ओर से तत्काल कोई बयान नहीं आया है.