जलकर खाक हुए लॉस एंजिलिस का AQI अभी भी दिल्ली से बेहतर कैसे? जानिए
2025-01-11 HaiPress
शुक्रवार तक आधे शहर में आग फैल गई. अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है.
लॉस एंजिलिस:
अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य का शहर लॉस एंजिलिस में पिछले 4 दिन से लगी जंगल की आग विकराल रूप धारण कर चुकी है. जंगलों में आग मंगलवार (7 जनवरी) को लगी. कम से कम 6 जगंल तब से धधक रहे हैं. शुक्रवार तक आधे शहर में आग फैल गई. अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. आग लगभग 40 हजार एकड़ में फैली हुई है. अब तक 29 हजार एकड़ का इलाका पूरी तरह जल चुका है. यह कैलिफोर्निया में अब तक की सबसे बड़ी आग है. हैरान करने वाली बात ये है कि इतनी विनाशकारी आग लगने और धुएं का गुबार उठने का बाद भी लॉस एंजिलिस की हवा की क्वालिटी अच्छी है. यहां का AQI दिल्ली से काफी बेहतर है.
अमेरिका के दूसरे सबसे बड़े शहर लॉस एंजिलिस में शुक्रवार को AQI 154 दर्ज किया गया. ये भारत की राजधानी दिल्ली के AQI से बहुत अच्छा है. दिल्ली का AQI शुक्रवार को 372 रिकॉर्ड हुआ. ये 'बहुत खराब' कैटेगरी में आता है. हालांकि,पहले के मुकाबले दिल्ली में कुछ हद तक वायु प्रदूषण कम हुआ. लिहाजा ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान यानी GRAP के स्टेज 3 की पाबंदियां गुरुवार को वापस ले ली गई हैं.
Half of LA is on fire,but the air is still cleaner than Delhi's https://t.co/hQrRvjZFXI pic.twitter.com/AdLVYRkK4u
— Abhinav Kukreja (@kukreja_abhinav) January 9,2025इस बीच सोशल मीडिया पर यूजर्स लॉस एंजिलिस और दिल्ली के AQI को लेकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. X पर एक यूजर ने लिखा,"लॉस एंजिलिस का आधा हिस्सा जल रहा है,लेकिन वहां की हवा अभी भी दिल्ली से कहीं ज्यादा साफ है."
इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा कि LA में एयर क्वालिटी मुंबई से भी बेहतर है. एक यूजर ने इसकी वजह भी बताई है. उसने लिखा- 'ऐसा हवा के वेग और उसकी दिशा के कारण है. हरियाणा और पंजाब में लोग पराली जलाते हैं. इसका असर दिल्ली में देखा जाता है." एक और यूजर ने कमेंट किया,"हालांकि,दिल्ली में हवा का स्तर अलग होता है. इसलिए मुझे नहीं लगता कि भारी हवाओं वाले तटीय शहर के साथ तुलना बहुत सटीक है."
AQI की कितनी कैटेगरी
एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI वायु प्रदूषण की मात्रा का एक संघीय माप है. जीरो और 50 के बीच के AQI को 'अच्छा',51 और 100 के बीच को AQI को 'संतोषजनक',101 और 200 के बीच 'मध्यम',201 और 300 के बीच 'खराब',301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच के AQI को 'बहुत गंभीर' माना जाता है.
आग में अब तक 10 हजार बिल्डिंगें खाक
अब लॉस एंजिलिस के आग की बात करें,तो यहां के पैलिसेड्स,केनेथ,हर्स्ट,लिडिया,ईटन और सनसेट नाम के जंगलों में आग लगी है. अब तक करीब 10 हजार बिल्डिंगें खाक हो चुकी हैं. इनमें कई हॉलीवुड सेलिब्रेटीज के घर शामिल हैं. आग से 30 हजार घरों को नुकसान पहुंचा है. रेस्क्यू टीम ने करीब 50 हजार लोगों को तुरंत घर खाली करने को कहा है. जबकि 3 लाख लोगों को सुरक्षित जगह जाने के निर्देश दिए गए हैं. प्रशासन ने शनिवार तक आग के और फैलने की चेतावनी दी है. इसलिए ऐहतिहातन पावर कट किया गया है. ऐसे में करीब 1 लाख लोग बिना बिजली के रहने को मजबूर हैं.
मदद के लिए कनाडा ने भेजे सुपर स्कूपर प्लेन
आग बुझाने में मदद के लिए पड़ोसी देश कनाडा भी आ गया है. कनाडा के फायर फाइटर्स रेस्क्यू टीम की मदद में जुट गए हैं. कनाडा ने अपने सुपर स्कूपर कहे जाने वाले CL-415 प्लेन कैलिफोर्निया भेजे हैं. सुपर-स्कूपर प्लेन फायर फाइटर प्लेन होते हैं,इनमें से 1500 गैलन तक का पानी स्टोर करने की क्षमता होती है.
हिरासत में एक संदिग्ध
इस बीच सोशल मीडिया पर यूजर आग लगने की वजह तलाश रहे हैं. ऐसे ही एक प्लेटफॉर्म पर दावा किया जा रहा है कि एक शख्स ने जंगल में आग लगाना शुरू किया,जिसने फैलते-फैलते बड़ा रूप ले लिया. इन कथित अफवाहों के बीच लॉस एंजिलिस पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. हालांकि,वहां के फायर चीफ डेविड अकूना ने इस दावे को खारिज किया है.