अंबुजा सीमेंट्स और अदाणी सीमेंटेशन के मर्जर को BSE, NSE से मिला 'नो ऑब्जेक्शन'

2025-01-03 HaiPress

Ambuja Cements ने 13 जून को 10,422 करोड़ रुपये के एंटरप्राइजेज वैल्यू पर Penna Cementके अधिग्रहण का ऐलान किया था.

नई दिल्ली:

अदाणी सीमेंटेशन (Adani Cementation Ltd.) के साथ विलय योजना को लेकर अदाणी सीमेंट्स (Ambuja Cements Ltd.) को BSE की ओर से 'कोई प्रतिकूल टिप्पणी नहीं' और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की तरफ से 'कोई आपत्ति नहीं' के साथ एक ऑब्जर्वेशन लेटर मिला है. अदाणी सीमेंटेशन और अंबुजा सीमेंट्स के बीच इस विलय प्रस्ताव को जून,2024 में ही मंजूरी मिल गई थी.

क्या है विलय की स्कीम

1 जनवरी को जारी एक सर्कुलर में कहा गया योजना को कई वैधानिक और रेगुलेटरी मंजूरियां मिलना बाकी है,साथ ही योजना में शामिल कंपनियों के संबंधित शेयरहोल्डर्स और क्रेडिटर्स की सहमतियों की भी जरूरत होगी.

अदाणी सीमेंटेशन अदाणी एंटरप्राइजेज की 100% सब्सिडियरी है. मर्जर की इस स्कीम के तहत अदाणी एंटरप्राइजेज को अदाणी सीमेंटेशन के हर 1 शेयर पर अंबुजा सीमेंट्स के 174 शेयर मिलेंगे. इस तरह कंपनी को अदाणी सीमेंटेशन के 50,000 शेयरों के बदले अंबुजा सीमेंट्स के 87 लाख शेयर जारी किए जाएंगे.

मर्जर के लिए अंबुजा सीमेंट्स को नहीं खर्च करना पड़ेगा कैश

अच्छी बात ये भी है कि इस मर्जर के लिए अंबुजा सीमेंट्स को कोई कैश खर्च नहीं करना पड़ेगा. इस मर्जर के लिए CCI,NCLT,SEBI सहित सभी रेगुलेटरी संस्थाओं की मंजूरी जरूरी होगी.

अंबुजा सीमेंट्स ने10,422 करोड़ रुपये में कियापेन्ना सीमेंट काअधिग्रहण

इससे पहले इसी महीने 13 जून को अंबुजा सीमेंट्स ने 10,422 करोड़ रुपये के एंटरप्राइजेज वैल्यू पर पेन्ना सीमेंट (Penna Cement) के अधिग्रहण का ऐलान किया था.

अदाणी ग्रुप की सीमेंट शाखा कंसोलिडेशन,सस्टेनिबिलिटी और ESG जैसी सीमेंट थीम्स से फायदा उठाने के लिए सबसे अच्छी स्थिति में है. अंबुजा सीमेंट्स का ये कदम दक्षता बढ़ाने,प्रतिस्पर्धी ताकत बढ़ाने और कंप्लायंस प्रक्रियाओं को सरल बनाने के लिए है. कंसोलिडेशन,सुव्यवस्थित संचालन और बड़े पैमाने पर उत्पादन क्षमताओं पर कंपनी के फोकस से शेयरधारक लाभान्वित होने के लिए तैयार हैं.

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited,an Adani Group Company.)

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 ई-पत्रिका      हमसे संपर्क करें   SiteMap