गाजा के कमाल अदवान अस्‍पताल से 240 से अधिक आतंकी गुर्गों को गिरफ्तार करने का दावा

2024-12-29 IDOPRESS

यरूशलम :

इजरायल डिफेंस फोर्सेज (Israel Defense Forces) ने गाजा के कमाल अदवान अस्पताल में एक सैन्य अभियान के दौरान प्रमुख हमास सदस्यों सहित 240 से अधिक आतंकी गुर्गों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. शुक्रवार को शुरू किए गए ऑपरेशन में आतंक के बुनियादी ढांचे और ऑपरेटिव्‍स को निशाना बनाया गया. आईडीएफ के मुताबिक,कई संदिग्ध मरीजों के रूप में सामने आए या उन्‍होंने एम्बुलेंस के इस्‍तेमाल से भागने की कोशिश की.

आईडीएफ ने एक एक्‍स पोस्‍ट में कहा,"240 से अधिक हमास,इस्लामिक जिहाद आतंकवादियों और आतंकवादी गतिविधियों के संदिग्ध ऑपरेटिव्‍स को पकड़ा गया है,जिनमें से कुछ ने मरीजों के रूप में पेश किया या एम्बुलेंस के इस्‍तेमाल से भागने की कोशिश की."

📍𝗢𝗽𝗲𝗿𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻𝗮𝗹 𝗥𝗲𝗰𝗮𝗽: 𝗛𝗮𝗺𝗮𝘀 𝗖𝗼𝗺𝗺𝗮𝗻𝗱 𝗖𝗲𝗻𝘁𝗲𝗿 𝗶𝗻 𝘁𝗵𝗲 𝗞𝗮𝗺𝗮𝗹 𝗔𝗱𝘄𝗮𝗻 𝗛𝗼𝘀𝗽𝗶𝘁𝗮𝗹


• 240+ Hamas,Islamic Jihad terrorists and other operatives suspected of terrorist activities were apprehended,some of whom attempted to pose as… pic.twitter.com/2oOCbeAsyQ

— Israel Defense Forces (@IDF) December 28,2024

अस्पताल निदेशक को भी पूछताछ के लिए ले गए

साथ ही आईडीएफ ने दावा किया कि इस ऑपरेशन में हमास के इंजीनियरिंग और एंटी-टैंक मिसाइल ऑपरेटरों के साथ 7 अक्टूबर के हमलों के दौरान इजरायल में घुसपैठ करने वाले करीब 15 आतंकवादियों को भी गिरफ्तार किया गया,जिन्हें पूछताछ के लिए ले जाया गया है.

एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में आईडीएफ ने बताया कि कमल अदवान अस्पताल के निदेशक को "हमास टेररिस्‍ट ऑपरेटिव होने के संदेह" में पूछताछ के लिए ले जाया गया है.

भारी संख्‍या में हथियारों को जब्‍त किया : IDF

आईडीएफ ने कहा कि उसकी स्‍पेशल फोर्सेज ने अस्पताल के अंदर सटीक गतिविधियों को अंजमा दिया और ग्रेनेड,बंदूकें,युद्ध सामग्री और सैन्य उपकरणों सहित हथियारों का पता लगाया और उन्हें जब्त किया है.

आईडीएफ ने आतंकी गतिविधियों को संचालित करने वाले आतंकी बुनियादी ढांचे और ऑपरेटिव्‍स के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार को गाजा के कमाल अदवान अस्पताल के आसपास सैन्य अभियान शुरू किया था.

आईडीएफ ने कहा कि उसके सैनिक इस इलाके में लक्षित अभियान चला रहे हैं,जिसके कारण नागरिकों,मरीजों और चिकित्साकर्मियों को कम नुकसान हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 ई-पत्रिका      हमसे संपर्क करें   SiteMap