विझिंजम पोर्ट ने अपने पहले LNG-संचालित पोत का किया स्वागत, करण अदाणी बोले- 100वां कमर्शियल जहाज MSC मिशेला का आना मील का पत्थर
2024-12-27 IDOPRESS
विझिंजम पोर्ट भारत का पहला मेगा ट्रांसशिपमेंट कंटेनर टर्मिनल है.
नई दिल्ली:
विझिंजम इंटरनेशनल सीपोर्ट लिमिटेड ने गुरुवार को परिचालन के केवल छह महीने के भीतरअपने पहले LNG-संचालित पोत का स्वागत किया. अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (Adani Ports) के CEO करण अदाणी ने कहा- विझिंजम पोर्ट पर 6 महीने से भी कम वक्त में 100वां कमर्शियल जहाज MSC मिशेला का आना ग्लोबल ट्रांसशिपमेंट हब के रूप में भारत के तेजी से उभरने की दिशा में एक और मील का पत्थर है.
अदाणी पोर्ट्स के एमडी ने आगे अपने एक्स प्रोफाइल पर लिखा किऑटोमेटेड कंटेनर हैंडलिंग के साथ,केरल में ये नया पोर्ट,बंदरगाहों और लॉजिस्टिक्स में अत्याधुनिक तकनीक का लाभ उठाने की दिशा में हमारे अभियान का अग्रदूत है.
#MundraPort ने अपने पहले LNG-संचालित पोत का स्वागत किया,#AdaniPorts के CEO करण अदाणी ने कहा- विझिंजम पोर्ट पर 6 महीने से भी कम वक्त में 100वां कमर्शियल जहाज MSC मिशेला का आना ग्लोबल ट्रांसशिपमेंट हब के रूप में भारत के तेजी से उभरने की दिशा में एक और मील का पत्थर है
Live पढ़ें:… pic.twitter.com/ta6kZPRm6u
— NDTV Profit Hindi (@NDTVProfitHindi) December 26,2024
दुनिया के सबसे ग्रीन पोर्ट में से एक होगा विझिंजम पोर्ट
विझिंजम पोर्ट को एपीएसईजेड द्वारा केरल सरकार के साथ मिलकर विकसित किया गया है. केरल के कोवलम बीच के पास यह पहला ट्रांसशिपमेंट पोर्ट है.विझिंजम पोर्ट का पहला चरण इस वर्ष जुलाई में चालू हो गया था और इसमें 3,000 मीटर का ब्रेकवाटर और 800 मीटर का कंटेनर बर्थ है.प्रोजेक्ट का दूसरा और तीसरा चरण 2028 में पूरा हो सकता है और यह दुनिया के सबसे ग्रीन पोर्ट में से एक होगा.यह पोर्ट रणनीतिक दृष्टि से काफी अहम है,क्योंकि यह यूरोप,फारस की खाड़ी और सुदूर पूर्व को जोड़ने वाले अंतरराष्ट्रीय शिपिंग मार्ग से सिर्फ 10 समुद्री मील की दूरी पर है.
अदाणी पोर्ट्स (एपीएसईजेड),देश की सबसे बड़ी निजी पोर्ट ऑपरेटर कंपनी है.एपीएसईजेड ने नवंबर में कुल कार्गो का 36 मिलियन मीट्रिक टन संभाला,जो कंटेनर वॉल्यूम में साल-दर-साल 21% की वृद्धि को दर्शाता है. नवंबर को समाप्त होने वाली वर्ष-दर-वर्ष अवधि के लिए,बंदरगाह ऑपरेटर ने 293.7 एमएमटी कार्गो का प्रबंधन किया,जो सालाना 7% की वृद्धि दर्शाता है.
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited,an Adani Group Company.)