किसानों को साथ लेकर पीएम मोदी से क्यों मिले शरद पवार, पढ़िए क्या है पीछे की कहानी

2024-12-18 IDOPRESS

पीएम मोदी से मिलने पहुंचे शरद पवार

नई दिल्ली:

संसद के शीतकालीन सत्र के बीच सदन में एक तरफ जहां हंगामा बुधवार को भी जारी रहा वहीं दूसरी तरफ संसद भवन में बने पीएम कार्यालय में शरद पवार की मौजूदगी को लेकर एक बार फिर तरह-तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं. दअरसल,अलग-अलग तरह की अटकलें लगाए जाने की वजह थी पीएम मोदी से उनकी मुलाकात. जैसे ही ये जानकारी निकलकर सामने आई की शरद पवार पीएम मोदी से मुलाकात करने आए हैं,वैसे ही तरह-तरह के कयास लगाए जाने का दौर सा शुरू हो गया. हालांकि,कुछ देर बाद ही शरद पवार ने ये साफ कर दिया है कि पीएम मोदी की उनकी इस मुलाकात को किसी भी तरह से राजनीति से जोड़कर ना देखा जाए. उन्होंने बताया कि वह पीएम मोदी को एक कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए आए थे. और ये मुलाकात भी उसी संदर्भ में थी.

Rajya Sabha MP and former Union Minister Shri Sharad Pawar,along with a group of farmers,met PM @narendramodi today.@PawarSpeaks pic.twitter.com/zAYUz06KCH

— PMO India (@PMOIndia) December 18,2024


महाराष्ट्र चुनाव के बाद पहली बार पीएम मोदी से मिले शरद पवार

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद यह पहला मौका था जब शरद पवार पीएम मोदी से मिलने पहुंचे थे. आपको बता दें कि महाराष्ट्र चुनाव में महायुति गठबंधन को बंपर जीत मिली थी वहीं महाविकास अघाड़ी गठबंधन को महाराष्ट्र की जनता ने सिरे से नकार दिया था.शरद पवार ने उस चुनाव में महाविकास अघाड़ी गठबंधन को जीताने की हर संभव कोशिश की थी लेकिन जनता को कांग्रेस,एनसीपी शरद पवार औऱ शिवसेना (उद्धव गुट) का यह साथ पसंद नहीं आया था.


किसानों को साथ लेकर मिलने पहुंचे थे शरद पवार

शरद पवार पीएम मोदी से मिलने अकेले ही नहीं गए थे. उनके साथ सतारा और फल्टन के अनार किसान भी उनके साथ थे. इस मुलाकात के दौरान शरद पवार ने पीएम मोदी को अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन में आने का निमंत्रण दिया है. आपको बता दें कि शरद पवार इस सम्मेलन के स्वागताध्यक्ष हैं. लिहाजा इस पद पर होने की वजह से वह खुद पीएम मोदी को निमंत्रण देने आए.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 ई-पत्रिका      हमसे संपर्क करें   SiteMap