Stock Market Today: शेयर बाजार में बिकवाली हावी, सेंसेक्स 400 अंक टूटा, निफ्टी में भी गिरावट

2024-12-18 HaiPress

Stock Market News Updates: डॉलर के मुकाबले रुपये के अबतक के निचले स्तर पर आने और ऊंचे व्यापार घाटे से भी बाजार पर दबाव देखा जा रहा है.

नई दिल्ली:

बीते दिन की भारी गिरावट क बाद आज यानी बुधवार,18 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत फ्लैट हुई. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दोनों मामूली गिरावट आई. सेंसेक्स 18.20 अंक (0.023%) लुढ़क कर 80,666.26 पर और निफ्टी 38.05 अंक (0.16%) गिरकर 24,297.95 पर खुले हैं. शुरुआती कारोबार मेंबाजार में उतार-चढ़ाव का सिलसिला बना हुआ है.

शुरुआती कारोबार के बाद बाजार में बिकवाली हावी हो गई. 11:25 बजे सेंसेक्स 437.00 अंक (0.54%) गिरकर 80,247.45 पर और निफ्टी 119.45 अंक (0.49%) की गिरावट के साथ 24,216.55 पर ट्रेड कर रहा था.

9:27 बजे के करीब सेंसेक्स 164.27 अंक (0.20%) की गिरावट के साथ 80,520.19 पर और निफ्टी 56.05 अंक (0.23%)की गिरावट के साथ 24,279.95 पर कारोबार कर रहा है.

सेक्स पैक में टाटा मोटर्स,पावर ग्रिड,एलएंडटी,मारुति,आईसीआईसीआई बैंक,इंडसइंड बैंक,अल्ट्राटेक सीमेंट,एसबीआई और एनटीपीसी टॉप लूजर्स थे. वहीं,सन फार्मा,एचसीएलटेक,टेक महिंद्रा,टीसीएस,आईटीसी,भारती एयरटेल और एमएंडएम टॉप गेनर्स थे.

बीते कारोबारी दिन सेंसेक्स 1,064.12 अंक या 1.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,684.4 पर बंद हुआ और निफ्टी 332.25 अंक या 1.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,336 पर बंद हुआ.वहीं,शेयर बाजार में भारी बिकवाली के बीच मंगलवार को निवेशकों की संपत्ति 4.92 लाख करोड़ रुपये घट गई.विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 17 दिसंबर को 6,409.86 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर निर्णय आने से पहले निवेशकों के सतर्क रुख के बीच चौरतरफा बिकवाली से बाजार में गिरावट देखी जा रही है. वैश्विक बाजारों में नकारात्मक रुख के बीच घरेलू बाजार से विदेशी पूंजी की निकासी से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई.इसके साथ डॉलर के मुकाबले रुपये के अबतक के निचले स्तर पर आने और ऊंचे व्यापार घाटे से भी बाजार पर दबाव देखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 ई-पत्रिका      हमसे संपर्क करें   SiteMap