बिहार: पटना में छात्रों पर पुलिस का लाठीचार्ज, BPSC ऑफिस के सामने कर रहे थे प्रदर्शन

2024-12-06 HaiPress

पुलिस ने छात्रों पर की लाठीचार्ज

पटना:

बिहार में 70वें बिहार लोक सेवा आयोग के छात्रों ने एक शिफ्ट एक टर्म में परीक्षा के सामान्यीकरण के संबंध में बिहार लोक सेवा आयोग कार्यालय (BPSC) के सामने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के लिए प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज की. प्रदर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में छात्र आज यहां पहुंचे औरBPSC दफ्तर के सामने प्रदर्शन करने लगे.बिहार की डीएसपी अनु कुमारी ने कहा,"प्रदर्शन अवैध है क्योंकि उनके पास इसकी कोई अनुमति नहीं है. हम पांच लोगों के प्रतिनिधिमंडल के नाम मांग रहे हैं जो मांगों को आगे रखेंगे."

तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश को लिखा पत्र

हाल ही में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में अभ्यर्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए सीएम को पत्र लिखा था.तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की थी कि परीक्षा एक दिन,एक शिफ्ट,एक पेपर,एक पैटर्न में लिया जाए जिसमें पेपर लीक नहीं हो.

पत्र में उन्होंने कहा था कि आयोग के सर्वर की खामी के कारण फॉर्म भरने की आखिरी तारीख से दो-तीन दिन पहले सर्वर के ठीक से कार्य नहीं करने के कारण लाखों अभ्यर्थी फॉर्म भरने से वंचित रह गए थे,जो उनके भविष्य और सतत परिश्रम के लिए एक आघात है. उन्होंने पत्र में लिखा,"स्वयं अपनी ही विफलता के लिए आयोग द्वारा फॉर्म भरने में असमर्थ रहे अभ्यर्थियों को ही उल्टे अगंभीर ठहरा देना अफसरशाही के अहंकार और तानाशाही को प्रदर्शित करता है."

इसके अलावा,अभ्यर्थियों और अभिभावकों को अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई कि आयोग सामान्यीकरण या नॉर्मलाइजेशन लागू करेगा या नहीं. फॉर्म भरवा लेने के बाद भी अभ्यर्थियों को अभी तक पूरी परीक्षा पद्धति की जानकारी नहीं है,जो उनके लिए अन्यायपूर्ण है.

तेजस्वी यादव ने अभ्यर्थियों के हित में परीक्षा फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थियों को पांच अतिरिक्त दिन का समय दिए जाने की मांग की छी,ताकि आयोग की नाकामी अथवा सर्वर की खामी के कारण जो अभ्यर्थी फॉर्म नहीं भर सके,वे फॉर्म भर पाएं.

पत्र के अंत में तेजस्वी यादव ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि आप इन मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करेंगे और अभ्यर्थियों की समस्याओं का समाधान करेंगें.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 ई-पत्रिका      हमसे संपर्क करें   SiteMap