कड़ी सुरक्षा के कारण सलमान पर हमला करने में नाकाम रहे थे शूटर्स, क्राइम ब्रांच के हाथ लगी नई इंफॉर्मेशन

2024-12-05 HaiPress

(फाइल फोटो)

मुंबई:

बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में गिरफ्तार शूटर्स की हिट लिस्ट पर बॉलीवुड एक्टर सलमान ख़ान भी थे. क्राइम ब्रांच द्वारा की गई पूछताछ में शूटर्स ने यह राज भी खोला है. बता दें कि क्राइम ब्रांच को बाबा सिद्दीकी हत्या मामले की जांच में लगातार नई जानकारियां मिल रही हैं. बाबा सिद्दिकी की हत्या मामले में क्राइम ब्रांच ने अभी तक 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और इन सभी आरोपियों पर मकोका की गंभीर धाराएं लगाई गई हैं.

मुंबई क्राइम ब्रांच की पूछताछ में अब यह बात सामने आई है कि शूटर सलमान खान को भी निशाना बनाना चाहते थे लेकिन सलमान खान की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण वह अपनी प्लानिंग में कामयाब नहीं हो सके. जांच में यह बात भी सामने आई है कि आरोपी जब सलमान खान पर हमला करने में नाकामयाब रहे उसके बाद उन्होंने अपना पूरा ध्यान बाबा सिद्दीकी और उनके बेटे जीशान सिद्दीकी पर केंद्रित कर दिया. 12 अक्टूबर को वो बाबा सिद्दीकी की हत्या करने में सफल रहे,लेकिन जीशान बाल-बाल बच गए क्योंकि वह हत्या से कुछ मिनट पहले ही अपने कार्यालय से निकल गए थे.

क्राइम ब्रांच की पूछताछ में यह भी सामने आया है कि आरोपियों ने सलमान खान के घर की एक बार रेकी की थी तब उन्होंने देखा कि सलमान खान के घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. इसके अलावा उन्होंने यह भी पाया कि सलमान खान अपनी बिल्डिंग के अंदर से ही अपनी गाड़ी में बैठकर बाहर निकलते हैं जिसकी वजह से उनके पास जाना नामुमकिन है.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 ई-पत्रिका      हमसे संपर्क करें   SiteMap