ये कैसी दीवाली मनाई? वाराणसी में तीन बच्चों और पत्नी की हत्या कर फरार हुआ पति

2024-11-05 HaiPress

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश केवाराणसी (Varanasi) में सनसनीखेज मर्डर की वारदात सामने आयी है. आशंक है कि तीन बच्चों और पत्नी की हत्या कर एक शख्स फरार हो गया. घटना वाराणसी के भेलूपुर क्षेत्र के भदैनी इलाके की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार राजेन्द्र गुप्ता नाम के शख्स ने अपनी पत्नी 45 वर्षीय नीतू गुप्ता,बेटे 25 वर्षीय नमन,17 वर्षीय बेटी गौरी और छोटे बेटे 15 साल के छोटू की हत्या कर दी.

जानकारी के अनुसार पुलिस घटना की जांच कर रही है. जिस मकान में यह घटना हुई वहां कई अन्य किराएदार भी रहते थे. अब तक मिली जानकारी के अनुसार हत्या गोली मारकर की गयी है.

ये भी पढ़ें-:

यूपी के मदरसों के लिए क्‍यों है खुशी का मौका,जरा सुप्रीम कोर्ट के फैसले को समझिए

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 ई-पत्रिका      हमसे संपर्क करें   SiteMap