दिल्ली-NCR में सांसों का संकट, कई इलाकों में AQI 400 के पार
2024-11-05 HaiPress
दिल्ली में कई इलाकों में एक्यूआई ‘गंभीर’
नई दिल्ली:
दिल्ली में मंगलवार सुबह कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 से ऊपर दर्ज किया गया,जो ‘‘गंभीर खराब' श्रेणी में आता है. जिन क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर' श्रेणी में रही,उनमें अशोक विहार,द्वारका,जहांगीरपुरी,मुंडका,एनएसआईटी द्वारका,नजफगढ़,आनंद विहार,रोहिणी,वजीरपुर और विवेक विहार शामिल हैं. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में मंगलवार सुबह 7:15 बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 384 बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के फरीदाबाद में 273,गुरुग्राम में 118,गाजियाबाद में 320,ग्रेटर नोएडा में 304,नोएडा में 309 एक्यूआई दर्ज किया गया.
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को कहा था कि हवा की कम गति के कारण दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ रहा है. राय ने कहा कि वह मंगलवार को शीतकालीन कार्य योजना के तहत विभिन्न विभागों और एजेंसियों द्वारा किए गए सभी मापों की समीक्षा करेंगे.
ध्यान दें: एकस्वस्थ शरीर के लिए0-50 AQI बेस्ट माना जाता है
दिल्ली का इलाकाAQI @ 6.00AMAQI @ 8.00AMकौन सा 'जहर'
कितना औसतआनंद विहार457457PM 10 का लेवल हाई457मुंडका414415PM 2.5 लेवल हाई414वजीरपुर439437PM 10 लेवल हाई426जहांगीरपुरी441440PM 10 लेवल हाई441आरके पुरम398396PM 2.5 का लेवल हाई398ओखला390391PM 2.5 लेवल हाई390बवाना378415PM 2.5 का लेवल हाई378विवेक विहार425437PM 2.5 लेवल हाई425नरेला390389PM 2.5 लेवल हाई390अशोक विहार419417PM 2.5 का लेवल हाई419द्वारका403405PM 2.5 लेवल हाई403पंजाबी बाग403403PM 2.5 का लेवल हाई403रोहिणी405397PM 2.5 लेवल हाई405
बता दें कि पिछले कई दिनों से दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. प्रदूषण के चलते नागरिकों को सुबह की सैर पर जाने में भी दिक्कत हो रही है. प्रदूषण में सांस लेने को मजबूर दिल्ली के नागरिकों में सबसे ज्यादा असर बच्चों और बूढ़ों के ऊपर देखने को मिल रहा है. दिल्ली में अगर एक दिन पहले के एक्यूआई की बात करें तो सोमवार को औसत एक्यूआई 373 दर्ज किया गया था.
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा' होता है.51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक'.101 से 200 के बीच ‘मध्यम'.201 से 300 के बीच ‘खराब'301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब'401 से 450 के बीच ‘गंभीर'450 से ऊपर ‘अत्यंत गंभीर' माना जाता है.
बिहार में ठंड ने दी दस्तक
बिहार की बात करें तो मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार,पिछले कुछ सालों के मुकाबले इस बार नवंबर के पहले हफ्ते में तापमान काफी अधिक है. आमतौर पर इस समय तक न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से कम हो जाता था,लेकिन अभी यह 20 डिग्री से ऊपर बना हुआ है.मौसम विभाग का कहना है कि अभी बिहार में मौसम साफ रहेगा. धीरे-धीरे ठंड का असर दिखेगा. 4 नवंबर के बाद से तापमान में गिरावट के संकेत हैं. 15 नवंबर के बाद से राज्य में ठंड का असर पूरी तरह से दिखने लगेगा. मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों में बिहार के अधिकतर जिलों में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है. अगले एक हफ्ते तक मौसम में बहुत अधिक बदलाव की संभावना नहीं है.
उत्तर प्रदेश में कोहरे की एंट्री
पूर्वी यूपी में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. राजधानी लखनऊ सहित आसपास के कुछ जिलों में कोहरे की हल्की चादर देखने को मिली है. आने वाले दिनों में न्यूनतम तापामन थोड़ा गिर सकता है.Video : Jharkhand में क्यों नहीं मिला 40 लाख से अधिक लोगों को पेंशन? एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे पक्ष-विपक्ष