Watch : IIT धनबाद के छात्रों ने दीवाली पर रॉकेट से किया ये कैसा एक्सपेरिमेंट, जमकर वायरल हो रहा वीडियो

2024-11-04 HaiPress

नई दिल्ली:

आईआईटी धनबाद के ब्वॉयज होस्टल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में होस्टल के लड़के दिवाली सेलिब्रेशन को नया ट्विस्ट देते हुए पटाखों की मदद से कूड़ेदान को हवा में उड़ाते हुए नजर आए. वीडियो में स्टूडेंट्स का एक समूह होस्टल ग्राउंड में एकत्रित होता है और एक रॉकेट को आग लगाकर उस पर कूड़ेदान रख देता है.

इसके बाद सभी आगे क्या होता है,यह देखने के लिए खड़े हो जाते हैं. कुछ ही देर में रॉकेट के कारण डस्टबिन हवा में उड़ता हुआ नजर आता है और बहुत तेज ब्लास्टट होता है. इसके बाद सभी छात्र खुश दिखते हैं और चियर करते हुए नजर आते हैं.

एक यूजर ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है और वीडियो को अब तक कई मिलियन व्यू मिल चुके हैं और यह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

View this post on Instagram

A post shared by cistales (@cis_tales)

सोशल मीडिया पर कई लोग इस वीडियो पर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,"ड्रम उड़ाना यहां का कल्चर बन गया है,पिछले साल भी ऐसा ही हुआ था". वहीं अन्य ने लिखा,"होस्टल ब्वॉयज की चीजें". तीसरे ने लिखा,"वेल्कम टू ब्वॉयज होस्टल".

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 ई-पत्रिका      हमसे संपर्क करें   SiteMap