दिल्‍ली: ट्रैफिक पुलिस वालों को कार चालक ने घसीटा, आरोपी के खिलाफ हत्‍या की कोशिश का केस दर्ज

2024-11-03 HaiPress

नई दिल्ली:

दिल्ली के बेर सराय रेड लाइट का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कार के बोनट पर दो ट्रैफिक पुलिसकर्मी (Taffic policeman) लटके हुए हैं और कार वाला तेज ड्राइविंग करते हुए उन्हें गिराने की कोशिश कर रहा है.घटना शनिवार की शाम को तकरीबन 7:30 बजे के आसपास की है.

जब उस कार को रोकने का इशारा किया गया तो पहले कार रुकी लेकिन बाद में कार ड्राइवर उन्हें टक्कर मारकर स्पीड से भागने लगा. दोनों पुलिसकर्मी बचाव के लिए कार के बोनट पर लटक गए. और कार सवार उन्हें 20 मीटर तक घसीटता चला गया. पुलिस ने दोनों घायल पुलिसकर्मियों के बयान के आधार पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया है.कार वसन्त कुंज के रहने वाले जय भगवान के नाम रजिस्टर्ड है.

दिल्ली के बेर सराय रेड लाइट का एक वीडियो सामने आया है. घटना शनिवार की शाम को तकरीबन 7:30 बजे के आसपास की है. दोनों ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों ने बताया कि वो बेर सराय मार्केट के पास ट्रैफिक चालान कर रहे थे. जब उस कार को रोकने का इशारा… pic.twitter.com/E95gukbPTe

— NDTV India (@ndtvindia) November 3,2024दोनों ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों के नाम ASI प्रमोद और हेडकांस्टेबल शैलेश चौहान है. दोनों ने बताया कि वो बेर सराय मार्केट के पास ट्रैफिक चालान कर रहे थे. इस दौरान ही यह घटना हुई.

ये भी पढ़ें-:

15 करोड़ की रंगदारी के लिए दिल्ली में हुई फायरिंग का CCTV फुटेज आया सामने,देखें VIDEO

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 ई-पत्रिका      हमसे संपर्क करें   SiteMap