स्पेन में बाढ़ से तबाही, 8 घंटे में 1 साल के बराबर बारिश, अब तक 150 से ज्यादा की मौत

2024-11-01 HaiPress

स्पेन में आई भयानक बाढ़ से बड़ी संख्या में मौतें.

दिल्ली:

स्पेन में मूसलाधार बारिश की वजह से बाढ़ (Spain Rain Flood) आ गई है. पूर्वी स्पेन में आई विनाशकारी बाढ़ से मरने वालों की तादात गुरुवार को 158 हो गई. बचाव दल अभी भी लापता लोगों की तलाश में जुटा हुआ है. ये तबाही पिछले पांच दशकों में यूरोप की सबसे खराब आपदा बन सकती है.

मंत्री एंजेल विक्टर टोरेस ने बताया कि स्पेन के पूर्वी क्षेत्र वालेंसिया और आसपास के प्रांत अल्बासेटे और कुएनका प्रांतों में भारी बारिश हुई है,अब तक कुल 158 लोग मारे गए हैं. इसमें दर्जनों नाम और जुड़ सकते हैं. दर्जनों लोग लापता हैं.

सिर्फ 8 घंटों में हुई 1 साल के बराबर बारिश

वेलेंसिया इलाके के कुछ हिस्सों में मंगलवार को आठ घंटों में एक साल के बराबर बारिश हुई थी. आधुनिक स्पेन के इतिहास में बाढ़ संबंधी सबसे खराब आपदा है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि ह्युमन ड्राइवन क्लाइमेट चेंज मौसम की घटनाओं को और ज्यादा विनाशकारी बना रहा है.

AFP फोटो.

साल 2021 में जर्मनी में आई भारी बाढ़ से करीब 185 लोगों की मौत हो गई थी. इससे पहले 1970 में रोमानिया में 209 लोगों की जान गई थी. 1967 में पुर्तगाल में बाढ़ से करीब 500 लोगों की मौत हुई थी.

बाढ़ से लोग बेहाल,गैराज में मिले 8 शव

मेयर मारिया जोस कैटला ने मीडिया को बताया कि रेस्क्यू टीम ने गुरुवार को वालेंसिया शहर के बाहरी इलाके में एक गैराज में फंसे एक स्थानीय पुलिसकर्मी समेत 8 लोगों के शव बरामद किए थे. ला टोरे के पास ही एक 45 साल की महिला भी अपने घर में मृत पाई गई थी.

गुरुवार को टॉयलेट पेपर और पानी जैसी जरूरी चीजों का स्टॉक करने के लिए हजारों लोग बैग और शॉपिंग ट्रॉलियों को धकेलते हुए ला टोरे से वालेंसिया शहर में देखे गए. वह तुरिया नदी पर बने पैदल यात्री पुल को पार करते दिखाई दिए थे.

बाढ़ पर स्पेन में हो रही राजनीति

स्पेन में बाढ़ से आई तबाही पर राजनीति भी जारी है. विपक्षी नेता मैड्रिड में केंद्र सरकार पर लोगों को चेतावनी देने और रेक्स्यू टीम को धीमी गति से भेजने और धीरे काम करने का आरोप लगा रहे हैं. जिसके बाद आंतरिक मंत्रालय ने कहा कि नागरिक सुरक्षा उपायों की जिम्मेदारी क्षेत्रीय अधिकारियों की थी.

एक स्थानीय सुपरमार्केट की मैनेजर लौरा विलास्कुसा ने रॉयटर्स से कहा,"अगर लोगों को समय पर चेतावनी दी गई होती तो वे नहीं मरते." वहीं पास के शहर पैपोर्टा के मेयर मारिबेल अल्बालाट ने कहा कि लोगों को बाढ़ के संभावित खतरे के बारे में चेतावनी नहीं दी गई थी. उन्होंने बताया कि उनके शहर में 62 लोगों की मौत हुई है. मेयर मारिबेल अल्बालाट ने टीवीई को बताया,"हमें बहुत सारे बुजुर्ग अपने घरों के अंदर और ऐसे लोग मिले जो अपनी कार लेने गए थे.यह एक जाल था. "

खंभे से लिपटकर बचाई जान

वेलेंसिया शहर से 37 किमी पश्चिम में गोडेलेटा शहर में रहने वाले 52 साल के एंटोनियो मोलिना ने बताया कि उन्होंने किस तरह से अपनी जान बचाई. वह मंगलवार को पड़ोसी के बरामदे पर एक खंभे से चिपक गए थे,क्यों कि पानी उनकी गर्दन तक पहुंच गया था.

मोलिना ने 2018 और 2020 में दो बड़ी बाढ़ों का सामना किया है. उन्होंने गड्ढों में घर बनाने की इजाजत देने के लिए अधिकारियों को दोषी ठहराया. ये वो जगह हैं,जहां पानी जमा हो जाता है. उन्होंने रोते हुए कहा,"हम अब यहां नहीं रहना चाहते." "जैसे ही हमें बारिश का पता चलता है,हम पहले से ही अपने फ़ोन चेक करने लगते हैं."

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 ई-पत्रिका      हमसे संपर्क करें   SiteMap