त्योहारों के सीजन में कन्हीं आपके घर में भी तो नहीं आ गई निकली मिठाई? मिनटों में ऐसे कर लें पता

2024-10-27 HaiPress

दिवाली से पहले खाने की चीजों में मिलावट का खेल शुरू हो गया है.

नई दिल्ली:

देशभर में त्योहारों का सीजन चल रहा है और ऐसे में खाने पीने के साथ मिठाइयों और ड्राई फ्रूट्स की डिमांड बढ़ गई है.डिमांड बढ़ने सेमुनाफाखोर खाने-पीने के साथ सभी चीजों में धड़ल्ले से मिलावट करने लग जाते हैं,जो हमारी सेहत के लिए बेहद ही हानिकारक होते हैं. बाजार में बड़ी मात्रा में नकली खोया,पनीर,हल्दी,सरसों का तेल,दूध,मसाले असली चीजों के साथ बिक रहे हैं. ऐसे में ये बेहद जरूरी है कि आपमिलावट की चीजों से सावधान रहें.

ऐसे करें शुद्धता की पहचान

खोया और पनीर

घर पर आसानी से नकली खोया और पनीर की पहचान की जा सकती है. आप बस खोया या पनीर को हथेली में रगड़कर और देखें कि हाथों में ऑयली या फिर चिपचिपापन है या नहीं. अगर नहीं है तो यह नकली खोया और पनीर है. इन दोनों में मिलावट की गई है.

सरसों का तेल

सरसों का तेल मैं भी मिलावट आ रही है और इसकी पहचान का तरीका यह है कि सरसों के तेल में थोड़ा नींबू या फिर नेल पेंट रिमूवर डाल दें. फिर तेल को हिलाएं. अगर सरसों का तेल घी की तरह जम जाए या फिर उसने अपना कलर छोड़ दिया तो यह साफ दर्शाता है कि सरसों के तेल में मिलावट है.

दूध में मिलावट

दूध में मिलावट है या नहीं इसकी पहचान के लिए दो बूंदे नींबू की दूध के सैंपल में डालें. इसके बाद अगर दूध फट जाता है,तो वह दूध असली है. अगर दूध नहीं फटता है और गाढ़ा हो जाता है तो इसका मतलब दूध में कुछ मिलावट की गई है और दूध नकली है.

हल्दी की पहचान

इसी तरीके से हल्दी मैं भी नींबू की दो-तीन बंदे डालकर शुद्धता और मिलावट की पहचान की जा सकती है. हल्दी ने अपना अगर रंग छोड़ तो वह भी नकली है. हल्दी कभी अपना रंग नहीं छोड़ती है

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 ई-पत्रिका      हमसे संपर्क करें   SiteMap