लॉरेंस बिश्नोई की कस्टडी नहीं ले पा रही मुंबई पुलिस, जानें फंस रहा कौन- सा पेच?

2024-10-15 HaiPress

लॉरेंस बिश्नोई की कस्टडी नहीं ले सकेगी मुंबई पुलिस.

मुंबई:

लॉरेंस बिश्नोई का नाम इन दिनों देश के बच्चे-बच्चे की जुबान पर छाया हुआ है. वह इन दिनों अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद है. जेल में बंद होने के बाद भी उसका खौफ (Lawrence Bishnoi) कम होने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई. इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. जेल में बंद होने के बाद भी कोई उसका कुछ नहीं कर पा रहा है. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) गैंगस्टर की कस्टडी लेना चाहती है लेकिन उसके सामने सबसे बड़ी मुश्किल गृह मंत्रालय का आदेश बन रहा है,ये जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है.

ये भी पढ़ें-सलमान और मुंबई में दहशत,दाऊद को संदेश... : बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में NDTV का बड़ा खुलासा

मुंबई पुलिस क्यों नहीं ले सकती लॉरेंस की कस्टडी?

गृह मंत्रालय की तरफ से सीआरपीसी 268 के तहत आदेश दिया गया था कि कोई भी एजेंसी या राज्य पुलिस लॉरेंस बिश्नोई की एक साल तक कस्टडी नहीं ले सकती. पहला आदेश 30 अगस्त 2023 को दिया गया था. उस आदेश के मुताबिक कोई भी एजेंसी या स्टेट पुलिस लारेंस विश्नोईकी एक साल तक कस्टडी नहीं ले सकेगी. इसके पीछे की वजह थी कि उसे जेल से लाने और ले जाने में कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है.

गृह मंत्रालय के कौन से आदेश से फंसा पेच

एजेंसियां भले ही उसकी कस्टडी नहीं ले सकती हो लेकिन उससे पूछताछ जरूर कर सकती हैं. हालांकि गृह मंत्रालय का ये आदेश 30 अगस्त 2024 तक था. सूत्रों के मुताबिक उस आदेश को एक साल के लिए और एक्सटेंड कर दिया गया है. ऐसे में मुंबई पुलिस लॉरेंस की कस्टडी तो नहीं ले पाएगी.

क्यों बंधे हैं मुंबई पुलिस के हाथ?

लॉरेंस जैसे गैंगस्टरों को उनके अंजाम तक पहुंचाने के लिए पुलिस के लिए जरूरी है कि उसकी कस्टडी मिले और उससे सख्ती से पूछताछ की जाए,ताकि हर एक जानकारी जुटाई जा सके. लेकिन मुंबई पुलिस के हाथ गृह मंत्रालय के उस एक आदेश ने पूरी तरह से बांध दिए हैं,जो 2023 में दिया गया था. उसकी कस्टडी के लिए मुंबई पुलिस को अभी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.


डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 ई-पत्रिका      हमसे संपर्क करें   SiteMap