26 सितंबर से तीन दिवसीय महाराष्ट्र दौरे पर केंद्रीय चुनाव आयोग, जानिए कब से लागू हो सकती है आचार संहिता

2024-09-22 ndtv.in HaiPress

नई दिल्ली:

केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए तीन दिवसीय दौरा तय किया है. चुनाव आयोग के अधिकारी 26,27 और 28 सितंबर को मुंबई का दौरा करने वाले हैं. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में चुनाव अधिकारियों का यह दौरा अहम माना जा रहा है.

चुनाव आयोग का कैसा रहेगा दौरा?

जानकारी के मुताबिक,केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम 26 सितंबर कोदिल्ली से मुंबई के लिए रवाना होंगे.27 सितंबर की सुबह 10 बजे राज्य की सभी राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठक होगी. दोपहर 1 बजे: सीईओ,नोडल अधिकारियों के साथ भी बैठक होगी. इसके अलावा सुरक्षा और चुनाव को ध्यान में रखते हुए 3 बजे अर्धसैनिक बल,आयकर विभाग,खुफिया एजेंसी,सीबीआई,ईडी के अधिकारियों की बैठक होगी. वहीं शाम 5 बजे केंद्रीय चुनाव के अधिकारियों की मीटिंग मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक समेत प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ होगी.

28 सितंबर की सुबह 9:30 बजे केद्रीय चुनाव आयोग की टीम प्रदेश के सभी कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों के साथ मीटिंग करेगी. शाम 4 बजे अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसके बाद अधिकारी दिल्ली वापसी करेंगे.

महाराष्ट्र में कब लग सकती आचार संहिता?

चुनावी तैयारियों की समीक्षा के बाद किसी भी वक्त विधानसभा चुनाव की घोषणा की जा सकती है. हरियाणा और जम्मू कश्मीर के नतीजे के बाद महाराष्ट्र के चुनाव का ऐलान ! अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में प्रदेश में आचार संहिता लागू होने की संभावना है.


डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 ई-पत्रिका      हमसे संपर्क करें   SiteMap