बेंगलुरु में सीएम सिद्दारमैया की सुरक्षा में बड़ी चूक, स्टेज पर पहुंचा युवक
बेंगलुरु:
कर्नाटक के मुख्यमंत्रीसिद्दारमैया की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु में आयोजित विधानसभा के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा घेरे को तोड़ा गया. अंतराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस के मौके पर इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया था. सुरक्षा घेरा तोड़ने वाला युवक मुख्यमंत्री सिद्दारमैया के बहुत नजदीक पहुंच गया था.
सीएम को शॉल भेंट करना चाहता था युवक
इसके तुरंत बाद ही युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. खबर के मुताबिक,यह युवक मुख्यमंत्री के काफी नजदीक पहुंच गया था और युवक केवल मुख्यमंत्री को शॉल भेंट करना चाहता था. हालांकि,मुख्यमंत्री की सुरक्षा काफी सख्त होती है और उसका एक प्रोटोकॉल होता है. इसके तहत सुरक्षाकर्मी एक घेरा बनाकर चलते हैं लेकिन युवक के सीएम तक पहुंच जाना सुरक्षा में चूक को दर्शाता है.बेंगलुरू में CM की सुरक्षा में बड़ी चूक
बेंगलुरु में सीएम सिद्धारमैया के सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. वह लोकतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे,जहां एक युवक ने सुरक्षा घेरा तोड़कर सीएम के नजदीक पहुंचने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस ने… pic.twitter.com/T4FA3q1gf3
— NDTV India (@ndtvindia) September 15,2024
वीआईपी एरिया में बैठा हुआ था युवक
मीडिया बॉक्स से 10 फीट की दूरी पर वीआईपी के बैठने के लिए जगह बनी हुई थी और उसके सामने ही स्टेज था. यह शख्स भी वहीं बैठा था और इसका नाम महादेव बताया जा रहा है और इसकी उम्र 24 वर्ष है. पुलिस ने बताया कि युवक का कहना है कि वह उन्हें नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता था बल्कि उन्हें शॉल पहनाना चाहता था. जहां मुख्यमंत्री बैठे हैं और जहां से व्यक्ति ने छलांग लगाई है,उसमें 6 से 10 फीट का अंतर है.मामले की जांच कर रही है पुलिस
सिक्योरिटी गार्ड्स ने तुरंत पकड़ लिया और उसे पुलिस थाने ले जाया गया है. युवक ने बताया कि वह निजी कंपनी में सेल्स मैनेजर का काम करता है और साथ ही उसने अपने घर का पता भी बताया है और फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. इसके साथ ही उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी जिनके सामने युवक सुरक्षा घेरे को तोड़कर सीएम सिद्दारमैनया के नजदीक तक पहुंचा.
डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।