भूकंप से हिला पाकिस्तान, दिल्ली-एनसीआर तक महसूस किए गए झटके

2024-09-11 ndtv.in HaiPress

दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए भूकंप के झटके

नई दिल्ली:

दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार ये झटके जम्मू-कश्मीर,हरियाणा और पंजाब में भी महसूस किए गए हैं. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान- पाकिस्तान में बताया जा रहा है.रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.8 आंकी गई है. जबकि इसका एपिसेंटर जमीन से 33 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है.आपको बता दें कि भूकंप एक टेक्टोनिक मूवमेंट की वजह से आती है. धरती के अंदर कुल सात बड़े टेक्टोनिक प्लेट्स हैं. जो हर समय मूव करते रहते हैं. ये प्लेट्स ही जब आपस में टकराते हैं तो भूकंप के झटकों को जमीन के ऊपर महसूस किया जा रहा है.

दिल्ली-एनसीआर में कुछ दिन पहले ही भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. उस दौरानअफगानिस्तान में इतना तेज भूकंप आया था कि दिल्ली-एनसीआर में भी धरती कांप उठी थी. उस दौरान भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई थी.यह भूकंप 255 किमी. धरती की गहराई में दर्ज किया गया था. अफगानिस्तान के समय के हिसाब से भूकंप 11 बजकर 26 मिनट पर आया,जिसका असर दिल्ली तक देखा गया था.

घबराकर घरों से बाहर निकले लोग

भूकंप के झटकों की वजह से दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई शहरों में लोग दहशत में आए गए. जयपुर में कई लोग तो डरकर अपने घरों से बाहर आए गए. इसी तरह जम्मू-कश्मीर में भी भूंकप की वजह से लोगों में खौफ का माहौल दिखा. हालांकि,अभी तक भूकंप की वजह से किसी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 ई-पत्रिका      हमसे संपर्क करें   SiteMap