हरियाणा विधानसभा चुनाव: कांग्रेस-बीजेपी की पहली लिस्ट से कौन से लक्ष्य पर नजर, समझिए

2024-09-07 ndtv.in HaiPress

हरियाणा में कांग्रेस और बीजेपी की लिस्ट की बड़ी बातें.

जातीय समीकरण-हरियाणा की 90 सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election 2024) के लिए बीजेपी और कांग्रेस,दोनों ही दलों ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने 67 तो कांग्रेस ने 32 नामों का ऐलान पहली लिस्ट में किया है. खास बात यह है कि दोनों दी दलों का मुख्य फोकस जातीय समीकरण पर है. दोनों ही दल जानते हैं कि हरियाणा का करण अगर जीतना है तो जातीय समीकरण साधना ही होगा.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस ने ED केस में फंसे 3 MLA को दिया टिकट,तीनों हुड्डा के करीबी,हरियाणा में '32' वाली लिस्ट की खास बातें

हर वोट बैंक पर नजर- कांग्रेस ने 9 जाट,9 SC,7 OBC और 3 मुस्लिम,2 ब्राह्मण,एक सिख और एक पंजाबी उम्मीदवार को टिकट देकर समीकरण साधने की पूरी कोशिश की है. तो वहीं बीजेपी 9 ओबीसी,13 एससी,13 जाट,9 ब्राह्मण,5 वैश्य उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारने जा रही है. इससे साफ है कि दोनों ही पार्टी हर वोट बैंक पर बैलेंस बनाए रखना चाहती हैं.

विधानसभा का नामकांग्रेस प्रत्याशीसंक्षिप्त परिचयभाजपा प्रत्याशीकालकाप्रदीप चौधरीसीटिंग विधायकशक्ति रानी शर्मानारायणगढ़शैली चौधरीसीटिंग विधायकअभी घोषित नहींसढ़ोरा (एससी)रेणु बालासीटिंग विधायकबलवंत सिंहरादौरबिशन लाल सैनीसीटिंग विधायकश्याम सिंह राणालाडवामेवा सिंहसीटिंग विधायकनायब सिंह सैनीशाहबाद (एससी)राम करणसीटिंग विधायक मगर जजपा से कांग्रेस में आए हैं.सुभाष कलसानानिलोखरी (एससी)धर्मपाल गोंडरसीटिंग विधायकअभी घोषित नहींअसांधशमशेर सिंह गोगीसीटिंग विधायकअभी घोषित नहींसमालखाधरम सिंह छोक्करसीटिंग विधायकमनमोहन भडानाखरखौदा (एससी)जयवीर सिंहसीटिंग विधायकपवन खरखौदासोनीपतसुरेंद्र पंवारसीटिंग विधायकनिखिल मदानगोहानाजगवीर सिंह मलिकसीटिंग विधायकअरविंद शर्माबरोदाइंदूराज सिंह नरवालसीटिंग विधायकअभी घोषित नहींजुलानाविनेश फोगाटमहिला पहलवानअभी घोषित नहींसफीदोंसुभाष गंगोलीसीटिंग विधायकराम कुमार गौतमकालांवाली (एससी)शिशपाल सिंहसीटिंग विधायकराजिंदर देशुजोधाडबवालीअमित सिहागसीटिंग विधायकअभी घोषित नहींगढ़ी सांपला-किलोईभूपेंद्र सिंह हुड्डासीटिंग विधायकअभी घोषित नहींरोहतकभारत भूषण बत्रासीटिंग विधायकअभी घोषित नहींकालानूर (एससीशकुंतला खटकसीटिंग विधायकअभी घोषित नहींबहादुरगढ़राजिंद्र सिंह जूनसीटिंग विधायकअभी घोषित नहींबादलीकुलदीप वत्ससीटिंग विधायकअभी घोषित नहींझज्जर (एससी)गीता भुक्कलसीटिंग विधायकअभी घोषित नहींबेरीडॉ. रघुवीर सिंह कादियानसीटिंग विधायकअभी घोषित नहींमहेंद्रगढ़राव दान सिंहसीटिंग विधायकअभी घोषित नहींरेवाड़ीचिरंजीव रावसीटिंग विधायकअभी घोषित नहींनूंहआफताब अहमदसीटिंग विधायकअभी घोषित नहींफिरोजपुर झिरकामम्मन खानसीटिंग विधायकअभी घोषित नहींपुन्हानामोहम्मद इलियाससीटिंग विधायकअभी घोषित नहींहोडल (एससी)उदयभानकांग्रेस प्रदेश अध्यक्षअभी घोषित नहींफरीदाबाद(एनआईटी) नीरज शर्मासीटिंग विधायकअभी घोषित नहीं

महिलाओं पर फोकस- कांग्रेस और बीजेपी,दोनों ही पार्टियां साइलेंट वोटरों,यानी कि महिलाओं पर पूरा ध्यान दे रही है. कांग्रेस ने 32 उम्मीदवारों की लिस्ट में 5 महिलाओं तो बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों की लिस्ट में 8 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है. कांग्रेस ने जुलाना से विनेश फोगाट,नारायणगढ़ में शैली चौधरी,कलानौक में शकुंतला खटर,साढ़ौरा से रेनू बाला,झज्जर से गीता भुक्कल को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी ने आरती सिंह राव,मंजू हुड्डा,श्रुति चौधरी,रेनू डाबला,शक्ति रानी शर्मा,सुनीता दुग्गल,संतोष सरवन,कमलेश ढांडा को टिकट देकर महिला तबके को साधने की पूरी कोशिश की है.

खिलाड़ियों पर दांव- कांग्रेस ने हरियाणा की रीढ़ माने जाने वाले खिलाड़ियों पर चुनावी दांव लगाया है. विनेश फोगाट को जुलाना से टिकट मिला तो वहीं बजरंग पूनिया को अखिल भारतीय किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. कांग्रेस जानती है कि हरियाणा में खिलाड़ियों का दबदवा किस कदर है. इसीलिए विनेश और पूनिया पर दांव लगाया है. वहीं बीजेपी ने भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुडा को महम सीट से टिकट दिया है. मतलब दोनों ही दलों का खिलाड़ियों पर खास फोकस है.

जाटों को साधने की कोशिश- हरियाणा की राजनीति में जाट बोट बैंक कितना मजबूत है,ये सभी जानते हैं. यही वजह है कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल इस समुदाय को नाराज नहीं करना चाहती. बीजेपी 13 जाटों को चुनावी मैदान में उतारने जा रही है तो कांग्रेस ने 9 जाटों पर दांव लगाया है. कोई भी दल इस खास समुदाय की नाराजगी झेलना नहीं चाहता.

विधायकों पर फिर भरोसा- कांग्रेस ने अपने ज्यादातर मौजूदा विधायकों को फिर से टिकट दिया है. शायद वह अपने जिताऊ उम्मीदवारों को नाराज नहीं करना चाहती,यही वजह है कि राव दान सिंह पर फिर भरोसा जताया है. भिवानी महेंद्रगढ़ सीट से लोकसभा चुनाव हारने के बाद भी उनको फिर से चुनावी मैदान में उतारा जा रहा है.


32 उम्मीदवारों की लिस्ट में 28 तो विधायक ही हैं. पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा समेत 28 विधायक एक बार फिर से हरियाणा के रण में अपना दांव आजमाएंगे.

मुस्लिम वोट बैंक पर नजर- ग्रेस ने हरियाणा में तीम मुस्लिम चेहरों पर फिर से दांव लगाया है. पार्टी ने मामन खान,मोहम्मद इलियास और आफताब अहमत को टिकट दिया है. ये तीनों फिलहाल विधायक भी हैं. ये तीनों फिरोजपुर झिरका,नूह और पुन्हाना से मौजूदा विधायक हैं. इनके सहारे कांग्रेस राज्य के मुस्लिम वोट बैंक को साधने की कोशिश कर रही है. हालांकि बीजेपी ने किसी भी मुस्लिम चेहरे पर दांव नहीं आजमाया है.

नए चेहरों पर कितना भरोसा- कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में नए चेहरों पर बहुत ज्यादा भरोसा नहीं जताया है. जुलाना से विनेश फोगाट और शाहबाद सीट से रामचरण काला,इन दो नए चेहरों पर ही दांव लगाया है. जब कि बीजेपी ने करीब 30 प्रतिशत नए चेहरों को अपनी पहली लिस्ट में जगह दी है.


डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 ई-पत्रिका      हमसे संपर्क करें   SiteMap