राजस्थान : गंगानगर में सड़क हादसे में 6 युवकों की मौत

2024-09-05 ndtv.in HaiPress

गंगानगर:

राजस्थान के गंगानगर जिले में बुधवार देर रात एक कार ने दो बाइकों को टक्कर मार दी,जिससे 6 युवकों की मौत हो गई. बिजयनगर के थानाधिकारी गोविंद राम ने बताया कि बुधवार देर रात यह हादसा सूरतगढ़-अनूपगढ़ राज्य राजमार्ग पर हुआ. तेज गति से जा रही एक कार ने दो बाइकों को टक्कर मार दी. बाइकों पर सवार युवक जागरण समारोह से लौट रहे थे.

बिजयनगर के थानाधिकारी गोविंद राम ने कहा कि हादसे दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है. तीन की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि तीन अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम ताड़ दिया.'

उन्होंने बताया कि कार चालक कार को छोड़कर फरार हो गया,जिसकी तलाश की जा रही है. मृतकों की पहचान ताराचंद (20),मनीष (24),सुनील कुमार (20),राहुल (20),शुभकरण (19) और बलराम (20) के रूप में हुई है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 ई-पत्रिका      हमसे संपर्क करें   SiteMap