भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त की मेज़बानी कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं : गौतम अदाणी

2024-08-13 ndtv.in HaiPress

ब्रिटिश उच्चायुक्त लिंडी कैमरन (बाएं से तीसरी) ने अहमदाबाद में अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी (बीच में) के साथ शेवनिंग-अदाणी AI छात्रवृत्ति पुरस्कार विजेताओं से भी मुलाकात की...

अहमदाबाद:

अदाणी समूह (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने सोमवार को कहा कि वह भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त लिंडी कैमरन (British High Commissioner Lindy Cameron) की मेज़बानी कर खुद को सम्मानित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बदलते वैश्विक परिदृश्य पर उच्चायुक्त कैमरन के विचार स्पष्ट और आकर्षक हैं.

गौतम अदाणी ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट X (अतीत में ट्विटर) पर किए एक पोस्ट में ब्रिटिश उच्चायुक्त के साथ हुई मुलाकात की जानकारी दी. अदाणी समूह के चेयरमैन ने कहा,"हमेशा बदल रहे और विकसित हो रहे वैश्विक परिदृश्य पर उनकी तीखी व व्यावहारिक राय आकर्षक है... उन्हें UK के प्रमुख विश्वविद्यालयों के लिए निर्धारित शेवनिंग-अदाणी AI छात्रवृत्ति पुरस्कार (Chevening-Adani AI scholarship) विजेताओं के दूसरे बैच के साथ जुड़ते देखना भी प्रेरणादायक है..."

Honoured to host British High Commissioner @Lindy_Cameron. Her sharp,insightful take on the ever-evolving global landscape is truly captivating! It was equally inspiring to see her engage with our 2nd batch of Chevening-Adani AI scholarship awardees destined for the UK's leading… pic.twitter.com/RcYlLECFMv

— Gautam Adani (@gautam_adani) August 12,2024

गौतम अदाणी ने कहा,"अदाणी समूह इन होनहारों की मदद कर रोमांचित है,क्योंकि वे भारत और UK दोनों के लिए AI के उपयोग को आगे बढ़ाने में मदद करते हैं..."

इसके पहले मई में अदाणी समूह के अध्यक्ष ने कैमरन से मुलाकात की थी और दोनों देशों के बीच संबंधों को बढ़ाने के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी थीं.X पर किए पोस्ट में गौतम अदाणी ने कहा था,"इराक और अफ़गानिस्तान सहित दुनियाभर में उनके कार्यकाल के दौरान साइबर सुरक्षा,परमाणु ऊर्जा के भविष्य और अन्य अनेक विषयों के बारे में जानना रोमांचक है..." उन्होंने कहा था,"हम भारत-ब्रिटेन संबंधों को बढ़ाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं..."

एलेक्स एलिस के बाद भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त कैमरन देश में ब्रिटेन की पहली महिला दूत हैं.

अदाणी समूह भारत के आवेदकों के लिए पांच पुरस्कार प्रदान कर रहा है,जो प्रतिष्ठित UK द्वितीय श्रेणी के ऑनर्स डिग्री के बराबर शेवनिंग योग्य डिग्री का अध्ययन करना चाहते हैं.समूह के अनुसार,"हम भारत में आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस,यानी AI और मशीन लर्निंग,यानी ML को बढ़ावा देना चाहते हैं... इन होनहारों की मदद करने से भारत में AI-ML ईकोसिस्टम के निर्माण और विकास में मदद मिलेगी..."

अदाणी समूह ने कहा,"हम उस क्रांति का नेतृत्व करना चाहते हैं,जो भारत को दुनिया के प्रौद्योगिकी केंद्र में बदल देगी... यह तभी संभव होगा,जब हम अगली पीढ़ी को विश्वस्तरीय शिक्षा दिलाने में मदद करेंगे और इसका उपयोग दुनिया को रहने के लिए एक बेहतर जगह बनाने में करेंगे..."

शेवनिंग वेबसाइट के अनुसार,अदाणी समूह ने ग्रामीण भारत में शिक्षा,स्वास्थ्य सेवा और कौशल विकास के लिए सात अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक की मदद की प्रतिबद्धता जताई है.

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited,an Adani Group Company.)

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 ई-पत्रिका      हमसे संपर्क करें   SiteMap