अदाणी ग्रुप से लेकर बुच तक...सेबी ने आंकड़ों के जरिए हिंडनबर्ग के दावों की निकाली हवा

2024-08-13 ndtv.in HaiPress

सेबी ने हिंडनबर्ग के सभी आरोपों का सिलसिलेवार जवाब दिया है.

अमेरिका की शोध एवं निवेश कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की नई रिपोर्ट आने के बाद पूंजी बाजार नियामक सेबी ने निवेशकों को ऐसी रिपोर्ट्स से सतर्क रहने की अपनी की है. साथ ही इस तरह की रिपोर्ट को पढ़कर कोई भी निर्णय लेने से पहले छानबीन करने की अपील की है. जिससे निवेशकों को किसी तरह का नुकसान न हो. हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर सेबी ने आगे कहा कि उसने अदाणी समूह के खिलाफ सभी आरोपों की विधिवत जांच की है. साथ ही उसकी चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच ने समय-समय पर अपने निवेश से संबंधित जानकारी सेबी के साथ साझा की है और हितों के टकराव से जुड़े मामलों से खुद को अलग रखा है.

नियामक ने कहा कि उसने अदाणी ग्रुप के खिलाफ हिंडनबर्ग द्वारा पहले लगाए गए आरोपों की विधिवत जांच की है. उसकी 24 पहलुओं में से सिर्फ एक पहलू की जांच बची है और वह भी पूरी होने वाली है. सेबी ने कहा कि बुच ने भी समय-समय पर अपने निवेश से ‘संबंधित खुलासे' सेबी के साथ किए हैं,और संभावित हितों के टकराव से जुड़े मामलों से खुद को अलग भी रखा है.

#BREAKING | हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट पर SEBI का जवाब


मार्केट रेगुलेटर ने निवेशकों को ऐसी रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देने से पहले शांत होकर तथ्यों की जांच पड़ताल (ड्यू डिलिजेंस) कर लेने का सुझाव दिया. #HindenburgNewReport | #HindenburgResearchReport #AdaniGroup #MadhaviPuri… pic.twitter.com/uWU3a6UGUU

— NDTV India (@ndtvindia) August 11,2024सेबी प्रमुख पर क्या लगाए थे आरोप?

इससे पहले,बुच और उनके पति धवल ने हिंडनबर्ग के आरोपों को निराधार बताया था. दंपति ने कहा कि हिंडनबर्ग पूंजी बाजार नियामक की विश्वसनीयता पर हमला कर रही है और चेयरपर्सन के चरित्र हनन का भी प्रयास कर रही है. हिंडनबर्ग रिसर्च ने आरोप लगाया है कि उसे संदेह है कि अदाणी समूह के खिलाफ कार्रवाई करने में सेबी की अनिच्छा का कारण यह हो सकता है कि बुच की अदाणी समूह से जुड़े विदेशी फंडों में हिस्सेदारी थी. अमेरिकी कंपनी ने आरोप लगाया कि बुच और उनके पति धवल ने एक फंड में निवेश किया था,जिसका कथित तौर पर गौतम अदाणी के बड़े भाई विनोद अदाणी द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा था.

सुप्रीम कोर्ट का दिया हवाला

पूंजी बाजार नियामक ने एक बयान में कहा,“अदाणी समूह के खिलाफ हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा लगाए गए आरोपों की सेबी द्वारा विधिवत जांच की गई है.” सर्वोच्च न्यायालय ने इस वर्ष जनवरी में दिए गए आदेश में स्वयं उल्लेख किया था कि अदाणी के खिलाफ 24 में से 22 जांच पूरी हो चुकी हैं. सेबी ने कहा कि मार्च में एक और जांच पूरी हो गई है तथा अंतिम जांच अब पूरी होने वाली है. नियामक ने कहा कि उसने अपनी जांच के तहत जानकारी मांगने के लिए 100 से अधिक समन,करीब 1,100 पत्र और ईमेल जारी किए हैं. करीब 12,000 पन्नों वाले 300 से अधिक दस्तावेजों की जांच की गई है.

ये भी पढ़ें

हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट भारतीय अर्थव्यवस्था को अस्थिर करने की साजिश : संजय अश्वर


SEBI के पूर्व एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर जेएन गुप्ता से समझिए Hindenberg Report के नये दावों में कितना दम?

डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 ई-पत्रिका      हमसे संपर्क करें   SiteMap