"आजादी की सुबह...", जेल से बाहर आने के बाद मनीष सिसोदिया ने किया भावुक पोस्ट

2024-08-10 ndtv.in HaiPress

सुप्रीम कोर्ट ने कल मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर फैसला सुनाते हुए उन्हें बेल दी है.

नई दिल्ली:

तिहाड़ जेल से बाहर आए दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक्स पर एक भावुक पोस्ट किया और साथ ही अपनी पत्नी के साथ फोटो भी शेयर की. मनीष सिसोदिया एक्स पर लिखाआज़ादी की सुबह की पहली चाय….. 17 महीने बाद! वह आज़ादी जो संविधान ने हम सब भारतीयों को जीने के अधिकार की गारंटी के रूप में दी है. वह आज़ादी जो ईश्वर ने हमें सबके साथ खुली हवा में सांस लेने के लिए दी है.सुप्रीम कोर्ट से कल जमानत मिलने के बादमनीष सिसोदिया जेल से बाहर आए हैं.

आज़ादी की सुबह की पहली चाय….. 17 महीने बाद!


वह आज़ादी जो संविधान ने हम सब भारतीयों को जीने के अधिकार की गारंटी के रूप में दी है।


वह आज़ादी जो ईश्वर ने हमें सबके साथ खुली हवा में साँस लेने के लिए दी है। pic.twitter.com/rPxmlI0SWF

— Manish Sisodia (@msisodia) August 10,2024

जेल से बाहर आते ही मनीष सिसोदिया सीधे मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास पहुंचे थे. उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल के घर जाकर उनकी धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल और उनके माता-पिता से मुलाकात की थी. इस दौरान मनीष सिसोदिया से मिलकर सुनीता केजरीवाल भावुक हो उठीं थी. मनीष सिसोदिया ने सीएम अरविंद केजरीवाल के माता-पिता का पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया था और हालचाल जाना था. इस दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार के मंत्रियों और विधायकों से भी मुलाकात की और उनके बीच काफी देर तक अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य और अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई थी. उनकी एक झलक पाने के लिए कार्यकर्ताओं और समर्थकों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा था.

घरवालों से मिलकर हुए भावुक

पुलिस ने बैरिकेडिंंग कर बड़ी मुश्किल से समर्थकों को संभाला. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मनीष सिसोदिया जिंदाबाद,अरविंद केजरीवाल जिंदाबाद के नारे लगाए. इसके बाद मनीष सिसोदिया अपने घर पहुंचे और अपनी पत्नी व वृद्ध सास से मिलकर भावुक हो गए. घर पहुंचने पर मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया ने आरती करके उनका स्वागत किया. इस दौरान पुष्प वर्षा और आतिशबाजी की गई. इस दौरान उनकी पत्नी और परिवार के अन्य लोग मनीष सिसोदिया को अपने बीच पाकर भावुक हो पड़े. इस मौके पर सांसद संजय सिंह,सांसद डॉ. संदीप पाठक,मंत्री आतिशी,गोपाल राय,सौरभ भारद्वाज,दुर्गेश पाठक,आदिल खां समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-"मैं डिफॉल्ट रूप से अवामी लीग का चेहरा बन गया" : NDTV से शेख हसीना के बेटे ने कहा


डिस्क्लेमर: यह लेख अन्य मीडिया से पुन: पेश किया गया है। रिप्रिंट करने का उद्देश्य अधिक जानकारी देना है। इसका मतलब यह नहीं है कि यह वेबसाइट अपने विचारों से सहमत है और इसकी प्रामाणिकता के लिए जिम्मेदार है, और कोई कानूनी जिम्मेदारी वहन नहीं करती है। इस साइट पर सभी संसाधन इंटरनेट पर एकत्र किए गए हैं। साझा करने का उद्देश्य केवल सभी के सीखने और संदर्भ के लिए है। यदि कॉपीराइट या बौद्धिक संपदा उल्लंघन है, तो कृपया हमें एक संदेश छोड़ दें।
© कॉपीराइट 2009-2020 ई-पत्रिका      हमसे संपर्क करें   SiteMap